Home Lifestyle नहीं मिल पाया मेहंदी लगाने का टाइम, देख लें झटपट लगने वाले ये मिनिमल डिजाइन

नहीं मिल पाया मेहंदी लगाने का टाइम, देख लें झटपट लगने वाले ये मिनिमल डिजाइन

by Preeti Pal
0 comment
नहीं मिल पाया मेहंदी लगाने का टाइम, देख लें झटपट लगने वाले ये मिनिमल डिजाइन

Minimal Mehndi Designs: आज आपके लिए मिनिमल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ां देंगे.

01 April, 2025

Minimal Mehndi Designs: कोई भी त्योहार हो या फिर फंक्शन, लड़कियों का श्रृंगार बिना मेहंदी लगाए पूरा नहीं होता. खासतौर से सुहागिन महिलाएं मेहंदी लगाना खूब पसंद करती हैं. लेकिन शहरों में रहने वाली ज्यादातर महिलाएं घर और ऑफिस के कामों में इतनी बिजी हो जाती हैं कि उन्हें मेहंदी लगाने का समय ही नहीं मिल पाता. अगर आप भी उन्हीं में से हैं जिन्हें बिजी लाइफ की वजह से नवरात्रि पर मेहंदी लगाने का मौका नहीं मिला तो आपके लिए मिनिमल डिजाइन के ऑप्शन लेकर आए हैं. इस तरह की सिंपल मेहंदी लगाकर आपके हाथ और खूबसूरत लगेंगे.

Light floral mehndi designs

लाइट फ्लोरल मेहंदी

इस तरह की लाइट फ्लोरल मेहंदी आप खुद भी लगा सकती हैं. आज कल इस तरह के लाइट डिजाइन काफी ट्रेंड में भी हैं.

Evergreen mehndi designs

एवरग्रीन डिजाइन

सेंटर सर्कल वाला एवरग्रीन मेहंदी डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. सालों पहले भी महिलाएं इस डिजाइन से अपने हाथों को सजाती थीं और आज भी संवारती हैं.

Leaf mehndi designs

लीफ डिजाइन

पत्तियों वाला ये खूबसूरत मिनिमल मेहंदी डिजाइन भी यंग लड़कियों को खूब पसंद आता है. त्योहार के मौके पर आप इस तरह का ट्रेंडी डिजाइन अपने हाथों में लगाएंगी तो और हसीन लगेंगी.

यह भी पढ़ेंः समर सीजन में दिखना है स्टाइलिश तो खरीद लें ये खूबसूरत साड़ियां, Bollywood एक्ट्रेसेस की तरह लगेंगी ब्यूटीफुल

Back mehndi design

बैक डिजाइन

अपने अपने हाथों के बैक पर इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी लगवा सकती हैं. वैसे सिर्फ त्योहारों पर ही नहीं बल्कि इस वेडिंग सीजन के लिए भी ये मिनिमल डिजाइन बेस्ट है.

Latest circle mehndi design

लेटेस्ट सर्कल डिजाइन

मेहंदी डिजाइन टाइम टाइम पर बदलते रहते हैं. अब इस तरह का सर्कल डिजाइन काफी ट्रेंड में है. आप भी जब ऐसा मेहंदी डिजाइन लगवाएंगी तो आपके हाथों की शोभा बढ़ जाएगी.

Minimal mehndi design

मिनिमल डिजाइन

आज कल लड़कियां शादी के फंक्शन के लिए भी भरी-भरी मेहंदी लगाने से परहेज करती हैं. ऐसे लाइट और मिनिमल मेहंदी डिजाइन अब हर उम्र की महिलाओं के फेवरेट बन चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः गर्मियों में कैज़ुअल और ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहेंगे ये कॉटन सूट, पूरा दिन पहनकर भी रहेंगी कूल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00