Kalyani Priyadarshan Saree Looks: कल्याणी प्रियदर्शन साउथ सिनेमा की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. आज आपके लिए उन्हीं का खूबसूरत साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.
01 April, 2025
Kalyani Priyadarshan Saree Looks: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन कई तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कल्याणी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और स्टाइल की वजह से भी लाखों लोगों की फेवरेट हैं. खासतौर से उनके फैन्स को कल्याणी का साड़ी लुक काफी पसंद आता है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन्हीं का शानदार साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.

फिरोज़ी कलर
फिरोजी कलर बहुत ही प्यारा लगता है. आप भी कल्याणी प्रियदर्शन की तरह त्योहार पर जब ऐसी फिरोज़ी साड़ी पहनेंगी तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी.

पाउडर ब्लू साड़ी
पाउडर ब्लू कलर की ये साड़ी गर्मियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ऐसी साड़ियां काफी कंफर्टेबल होती हैं, साथ ही इन्हें पहनकर काफी स्टाइलिश लुक भी मिलता है.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में कैज़ुअल और ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहेंगे ये कॉटन सूट, पूरा दिन पहनकर भी रहेंगी कूल

कॉटन सिल्क साड़ी
फेस्टिवल में बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप इस तरह की कॉटन सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं. स्टेटमेंट झुमकी आपके साड़ी लुक को भी परफेक्ट बना देंगी.

नियॉन कलर साड़ी
नियॉन कलर अभी भी काफी ट्रेंड में हैं. कोई खास मौका हो तब तो ऐसे कलर्स और भी अच्छे लगते हैं. यहां कल्याणी प्रियदर्शन भी सिंपल साड़ी में अपनी सादगी से लोगों का खूब दिल जीत रही हैं.

पोलका डॉट साड़ी
पोलका डॉट साड़ियों का फैशन 80s से चला आ रहा है. हालांकि, बीच में ये स्टाइल थोड़ा फीका पड़ गया था लेकिन रेट्रो फैशन फिर लौट रहा है. आप भी अपने साड़ी कलेक्शन में इस पोलका डॉट डिजाइन को शामिल कर सकती हैं.

ग्रीन साड़ी
ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में कल्याणी का लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. आप भी ट्रेडिशनल जूलरी के साथ अपनी ग्रीन साड़ी को पेयर करके ऐसा लुक हासिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः नहीं मिल पाया मेहंदी लगाने का टाइम, देख लें झटपट लगने वाले ये मिनिमल डिजाइन