Divyanka Tripathi Suits: आज आपके लिए टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक दिव्यांका त्रिपाठी का सूट कलेक्शन लेकर आए हैं.
01 April, 2025
Divyanka Tripathi Suits: टीवी एक्ट्रेस स्टाइल के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं से ज़रा भी पीछे नहीं हैं. ऐसे में छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक दिव्यांका त्रिपाठी भी अपने फैशन सेंस से कई बार लोगों का दिल जीत चुकी हैं. सीरियल्स के अलावा रीयल लाइफ में भी दिव्यांका ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि परफेक्ट एलिगेंट लुक चाहती हैं तो एक बार उनके सूट लुक्स पर नजर डाल लें.

ग्रीन शरारा
ग्रीन सिल्क शरारा सूट में दिव्यांका त्रिपाठी बिल्कुल फेस्टिव रेडी लग रही हैं. आप भी जब मंदिर दर्शन के लिए जाएं तो इस तरह तैयार हो सकती हैं.

लाल सूट
अगर आपकी नई शादी हुई है और ससुराल में पहली नवरात्रि है तो दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक ट्राई कर सकती हैं. नई नवेली दुल्हन पर लाल रंग का ऐसा सूट बहुत ही प्यारा लगेगा.

चिकनकारी सूट
चिकनकारी सूट का फैशन भी पुराना नहीं हो रहा है. यही वजह है कि मार्केट में अब भी ऐसे सूट धडल्ले से बिक रहे हैं. आप भी त्योहार के दिनों में इस तरह का खूबसूरत चिकनकारी सूट पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः नहीं मिल पाया मेहंदी लगाने का टाइम, देख लें झटपट लगने वाले ये मिनिमल डिजाइन

कॉटन सूट विद पफ स्लीव
कॉटन सूट गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन रहते हैं. आप भी इस समर सीजन के लिए कुछ कॉटन सूट खरीद डालें. दिव्यांका त्रिपाठी भी यहां प्रिंटेड कॉटन सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

लैवेंडर लव
लैवेंडर कलर पिछले कई महीनों से लड़कियों का फेवरेट बना हुआ है. ऑनलाइन से लेकर लोकल मार्केट में इस रंग के सूट, साड़ियों और ड्रेसेस की खूब डिमांड रहती है. अगर आपको भी ये रंग पसंद है तो कुछ ऐसा सूट पहन सकती हैं.

कॉटन अनारली
गर्मियों में हर कोई कंफर्टेबल रहना चाहता है. यही वजह है कि लड़कियां भी हल्के रंग पहनना पसंद करती हैं. आप दिव्यांका त्रिपाठी की तरह पेस्टल कलर का कॉटन अनारकली सूट इस समर सीजन जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः नवरात्रि में पहने Kalyani Priyadarshan जैसी खूबसूरत साड़ियां, मिलेगा एलिगेंट लुक और तारीफ भी होगी खूब