Home International NOTO को मिला नया राजदूत, सीनेट ने दी मंजूरी; संगठन में कई मुद्दों को लेकर चल रही है चर्चा

NOTO को मिला नया राजदूत, सीनेट ने दी मंजूरी; संगठन में कई मुद्दों को लेकर चल रही है चर्चा

by Sachin Kumar
0 comment
NATO America Ambassador Matt Whitaker Donald Trump

NATO News : मैट व्हिटेकर को NATO का नया राजदूत बनाने के लिए सीनेट में 52-45 के वोट से उनकी जीत दर्ज करने के बाद नियुक्ति की है. इसी बीच दुनिया में बढ़ती चिंताओं को लेकर पश्चिमी गठबंधन के लिए व्हिटेकर शानदार राजदूत हैं.

NATO News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मैट व्हिटेकर (Matt Whitaker) को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का नया राजदूत नियुक्त किया. इसी बीच माना जा रहा है विदेश में अमरिकी प्रतिबद्धता के बारे में बढ़ती चिंताओं को लेकर पश्चिमी गठबंधन के लिए व्हिटेकर शानदार राजदूत हैं. वहीं, व्हिटेकर ने पहले ट्रंप प्रशासन ने न्याय विभाग में काम किया था और गहरी विदेश नीति के बजाय कानून प्रवर्तन पृष्ठभूमि सामने लेकर आए.

सीनेट ने दी राजदूत को मंजूरी

मैट व्हिटेकर को NATO का नया राजदूत बनाने के लिए सीनेट में 52-45 के वोट से उनकी जीत दर्ज करने के बाद नियुक्ति की है. आपको बताते चलें कि व्हिटेकर ने सीनेटरों को आश्वासन दिया कि सैन्य गठबंधन के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता सर्वोपरि रहेगी. साथ ही NATO के प्रति डोनाल्ड ट्रंप एक शत्रुतापूर्ण भूमिका में रहे हैं जिसको द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका और अन्य देशों द्वारा तत्कालीन सोवियत संघ से संभावित आक्रमण रोकने के लिए बनाया गया था. वहीं, यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से व्लादिमीर पुतिन के साथ संबंध बनाने की उनकी उत्सुकता की वजह से कई तरह के सवाल खड़े किए गए हैं.

न्याय विभाग के लिए विचार किया गया था नाम

आपको बताते चलें कि मैट व्हिटेकर ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के चीफ ऑफ स्टाफ थे. इसके बाद उन्हें कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल बनने के लिए चुना गया था और इसके बाद उन्हें साल 2016 चुनाव में रूसी प्रभाव की विभाग की जांच से खुद को अलग करने के बाद निकाल दिया गया था. इसी कड़ी में राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस में वापस आने के बाद न्याय विभाग में शीर्ष पद के लिए उनके नाम पर विचार किया गया था लेकिन उन्हें नाटो में राजदूत नियुक्त कर दिया गया. वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने एक बयान में कहा था कि व्हिटेकर एक मजबूत योद्धा और वफादार देशभक्त हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिच की मीटंग, भारत-चीले में आर्थिक साझेदारी पर बनी सहमति

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00