Stock Market Today : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दें रहा है. मार्केट ओपन होते ही BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी बुरी तरह टूट गए.
Stock Market Today : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार के साथ-साथ दुनियाभर के शेयरों पर दिखाई दें रहा है. जहां, कल यानी 2 अप्रैल को शेयर मार्केट में बाहार रही तो वहीं, आज मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स और NSE निफ्टी बुरी तरह टूट गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex खुलने के साथ ही 500 अंक फिसल गए. इतना ही नहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक के गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुआ.
खुलते ही 500 अंक टूटा Sensex
यहां बता दें कि कारोबार के चौथे दिन यानी गुरुवार को टैरिफ लगने के बाद से बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,617.44 के स्तर से फिसलकर 75,811.86 के स्तर पर ओपन हुआ. तो वहीं NSE का निफ्टी इंडेक्स भी अपने पिछले कारोबारी बंद 23,332.35 के लेवल से गिरकर 23,150 के स्तर पर खुला.
इन शेयरों का हुआ बुरा हाल
इस दौरान बाजार खुलते ही आईटी और टेक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान HCL Tech शेयर (2.50%), Infosys (2.35%), TCS (2.10%), Tech Mahindra (2%) तक फिसलकर कारोबार करते नजर आए. तो वहीं, मिडकैप कैटेगरी के कंपनियों की बात करें तो KPI Tech शेयर (3.92%), Coforge शेयर (3.10%), Mphasis शेयर (3.05%) और LTTS शेयर (2%) की गिरावट के साथ ट्रेड करते नजर आए हैं.
इन शेयरों की हुई शानदार ओपनिंग
वहीं, अगर फार्मा सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी आई है. ऐसे में लार्जकैप कैटेगरी के सनफार्मा शेयर सबसे ज्यादा चढ़ा और खबर लिखे जाने तक 4.72% की उछाल के साथ 1795.20 रुपये पर पहुंचकर कारोबार करता दिखाई दिया. इसके अलावा Gland Pharma शेयर (7.15%), Aurobindo Pharma शेयर (6.55%). Lupin (6.35%), Emcure Pharma (5%), Biocon शेयर (3.90%), Ajanta Pharma शेयर जोरदार तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: Stock Market: टैरिफ डे के दिन खिले शेयर्स, बाजार खुलते ही हुई बल्ले-बल्ले; इन शेयर्स में जोरदार तेजी