Waqf Bill In Rajya Sabha : वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश कर दिया गया है. राज्यसभा में बहुमत के लिए 118 सांसद चाहिए, NDA के पास 119 सांसद हैं. विपक्ष के पास 85 सांसद हैं.
Waqf Bill In Rajya Sabha : वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और न ही उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा रखता है, बल्कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के कामकाज में सुधार करना, जटिलताओं को दूर करना, पारदर्शिता लाना और प्रौद्योगिकी आधारित प्रबंधन शुरू करना है.
लोकसभा में पेश हुआ बिल
वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में 2 अप्रैल को पास कर दिया गया है. 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली चर्चा के बाद लोकसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया. इसकी घोषणा देर रात लोकसभा अध्क्षय ओम बिरला ने की. जहां एक तरफ इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष में 232 वोट पड़े और इस तरह रात 2 बजे वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा पूरी होने के बाद वोटिंग करवाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए भारत से ज्यादा सुरक्षित दुनिया में कोई जगह नहीं है और वे सुरक्षित हैं, क्योंकि बहुसंख्यक पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं.
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष के आरोपों को दरकिनार करते हुए रिजिजू ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है… हम किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते. वक्फ बोर्ड का गठन केवल वक्फ संपत्तियों की देखरेख के लिए किया गया है, न कि उनका प्रबंधन करने के लिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अच्छे इरादे से विधेयक पेश किया है और इसलिए इसका नाम बदलकर ‘उम्मीद’ रखा गया है. किसी को भी नाम से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
आज है अग्निपरीक्षा का दिन
यहां बता दें कि मोदी सरकार की वक्फ बिल पर असली परीक्षा आज यानी 3 अप्रैल को राज्यसभा में होगी. यहां इस बिल को पास कराना इतना आसान नहीं होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि मोदी सरकार के पास राज्यसभा में स्पष्ट बहुमत नहीं है. राज्यसभा की कुल 245 सीटें हैं, जिनमें से 237 प्रभावी हैं. 8 सीट अभी खाली है. बहुमत के लिए 119 सांसदों की जरूरत है लेकिन NDA के पास राज्यसभा में अभी 112 सांसद हैं.
यह भी पढ़ें: वक्फ बिल लोकसभा में पास, 288/232 के वोट से हुआ ‘खेला’; राज्यसभा में हैं कई चुनौतियां