Ram Navami 2025: चैत्र नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है और इस बार राम नवमी की डेट को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है कि नवमी 6 अप्रैल को है या 7 अप्रैल को.
Ram Navami 2025: प्रभु राम को आदर्श पुरुष और महान योद्धा माना जाता है और यह भी कहा जाता है कि प्रभु राम भगवान विष्णु के सातवे अवतार हैं. इनकी पूजा करने से आपका मन शांत होता है साथ ही जातक की अध्यात्मिक उन्नति भी होती है. बता दें कि प्रभु राम को प्रसन्न करने के लिए राम नवमी का दिन सर्वश्रेष्ठ होता है, जिसका इंतजार हर साल भक्तों को रहता है. अब इसी दिन प्रभु राम का जन्म हुआ था जिसकी खुशी में हर साल इस पर्व को मनाया जाता है. तो चलिए बताते हैं इस साल पूजा कब होगी, मुहूर्त क्या है और बहुत कुछ…

रामनवमी की तिथि
पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 26 मिनट पर शुरु होगी और इसका समापन 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. बता दें कि उदया तिथि के मुताबिक 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी का महापर्व पूरे भारत में खुशी से मनाया जाएगा.

राम नवमी का शुभ मुहूर्त
राम नवमी का 6 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से शुरु होगा और यह मुहूर्त दोपहर के 1 बजकर 39 मिनट तक बना चलेगा. आप इस बीच प्रभु श्रीराम की पूजा-पाठ और उपासना कर सकते हैं.

पूजा की विधि
सुबह सबसे पहले राम नवमी की पूजा के लिए स्नान कर लें. इसके बाद एक चौकी लेकर भगवान श्री राम, सीता जी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कर दें. फिर भगवान राम को चंदन लगाकर उन्हें फूल, अक्षत, धूप अर्पित करें. इसके बाद शुद्ध देसी घी से दीप जलाएं और प्रभु को मिठाई के साथ फलों का भोग लगाएं. इसके बाद सच्चे मन से आप श्रीरामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ करें. साथ ही इस दौरान भगवान राम के मंत्रों का भी जाप करें, ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: नजर से बचने के लिए लगाएं घर के बाहर घोड़े की नाल,होंगे अनेक लाभ