Royal Earring Collection: माहिरा खान का जूलरी कलेक्शन काफी शानदार है, आज आपके लिए उनके खूबसूरत इयररिंग्स लेकर आए हैं.
04 April, 2025
Royal Earring Collection: माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. माहिरा का एलिगेंट अंदाज लाखों लड़कियों को पसंद है. जूलरी के मामले में भी उनकी पसंद काफी लाजवाब है. आज आपके लिए उनके इयररिंग्स की एक झलक लेकर आए हैं.

लॉन्ग डायमंड इयररिंग
डायमंड जूलरी लड़कियों की फेवरेट होती है. माहिरा खान के पास भी शानदार डायमंड इयररिंग्स का अच्छा खासा कलेक्शन है. यहां उन्होंने अपनी शिमरी साड़ी को और चमक देने के लिए लॉन्ग ड़ायमंड इयररिंग पहने.

जड़ाऊ इयररिंग
जड़ाऊ जूलरी थोड़ी महंगी आती है लेकिन पहनने के बाद रॉयल लुक देती है. यहां माहिरा खान ने अपने इंडो वेस्टर्न लुक को क्लासी बनाने के लिए जड़ाऊ इयररिंग पहने.

डायमंड विद एमराल्ड
एमराल्ड जूलरी इन दिनों खूब ट्रेंड में है. आपने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपनी शादी के दिन रॉयल एमराल्ड जूलरी पहने देखा होगा. यहां माहिरा खान ने भी अपने गोल्डन गाउन के साथ खूबसूरत डायमंद और एमराल्ड इयररिंग पहने.
यह भी पढ़ेंः Manasi Parekh के ये 7 साड़ी ब्लाउज और लहंगा, आपको देंगे एकदम स्टाइलिश लुक; पहनकर हो जाएंगी खुश

गोल्डन हूप्स
हूप्स का फैशन भी पुराना नहीं होता. इस तरह के इयररिंग्स वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ जचते हैं. माहिरा खान भी वाइन कलर की शिमरी ड्रेस के साथ गोल्डन हूप्स पहने बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

डायमंड
आपकी महंगी ड्रेसेस और शिमरी साड़ियों के लिए माहिरा खान जैसे डायमंड इयररिंग्स परफेक्ट रहेंगे. असली डायमंड इयररिंग अगर आप खरीद सकती हैं तो बहुत अच्छी बात है, नहीं तो आर्टिफिशियल जूलरी भी खरीद सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Sara Ali Khans के पास है एंटीक जूलरी का खूबसूरत खज़ाना, जड़ाऊ सेट से लेकर स्टेटमेंट रिंग भी हैं एक्ट्रेस के बॉक्स में