BIMSTEC Summit : भारत और बांग्लादेश समेत कई देश इस समय BIMSTEC शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं. इस बीच इस दौरे से पीएम मोदी और मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की है.
BIMSTEC Summit : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की मुलाकात को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. ऐसे में इस समय दोनों ही नेता बैंकॉक में BIMSTEC समित में शामिल हुए हैं. वहीं, इस बीच दोनों नेता के मुलाकात हुई है. यहां बता दें कि पिछले साल बांग्लादेश में हुए शेख हसीना के तख्तापलट के बाद ये पहली मुलाकात है.
भारत के पास बड़ा दिल
गौरतलब है कि बांग्लादेश की तरफ से भले ही खिलाफ भरे सुर सुनाई दे रहे हैं लेकिन भारत ने अबतक पड़ोसी देश के लिए बड़ा दिल दिखाया है. पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर यूनुस को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को ‘साझा इतिहास’ बताते हुए भार और बांग्लादेश के रिश्ते की बात की था. उन्होंने लिखा था कि हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अपनी साझा आकांक्षाओं से प्रेरित होकर तथा एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति आपसी संवेदनशीलता के आधार पर इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अहम है ये बैठक
BIMSTEC समित में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के साथ बैठक शुरु हो गई है. इस बैठक को बेहद ही अहम बताया जा रहा है. इस बैठ के लिए लगातार बांग्देश की तरफ से अनुरोध किया गया था, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया.
बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ लोग
यहां बता दें कि इस समय मुहम्मद यूनुस पर न केवल इंटरनेशनल प्रेशर है बल्कि उनके खिलाफ देश के अंदर भी आवाज उठना शुरु हो गए हैं. लोग यहां पर जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच ऐसे समय में मुलाकात हो रही जब भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्ते नाजुक दौर से गुजर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Trump Tariff : ट्रंप के टैरिफ से मचा हड़कंप, भारत को मिली राहत; कनाडा और मैक्सिको लिस्ट से बाहर