Ram Navami 2025: रामनवमी का त्योहार चैत्र महीने में मनाया जाता है. इस दिन प्रभु श्रीराम के लिए भोग के तौर बनाएं सूजी हलवा, जिसे बनाना बेहद ही सरल है और मिनटों में ये तैयार हो जाता है.
Ram Navami 2025: दुनियाभर में रामनवमी की धूम मची हुई है और रामभक्त इस दिन को जोरों-शोरों से मनाते हैं. इस बार रामनवनी का ये पर्व 6 अप्रैल को मनाय जाएगा. वहीं रामनवमी पर प्रभु और कन्याओं के लिए सूजी के हलवे का भोग तैयार किया जा सकता है. अब कुछ लोग परेशान रहते हैं कि हलवा कैसे बनाएं जो सबको पसंद आए और तारीफ भी हो. बता दें कि सूजी का हलवा बनाना बहुत सरल है और ये मिनटों में तैयार हो जाता है. तो चलिए आज आपको इसकी रेसिपी बताते हैं जिसे खाकर सब आपकी तारीफ करते रहेंगे.

हलवा बनाने की विधि
- इसके लिए सबसे पहले कड़ाही को गर्म कर लें और इसमें सूजी डालें फिर इसे धीमी आंच पर चलाते हुए भून लें.
- अब जब सूजी का रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो इसके बाद सूजी को एक बाउल में निकाल लें.
- फिर कड़ाही में देसी घी डालें और उसमें कुटी हुई इलायची मिला लें.
- साथ ही घी में काजू, बादाम, किशमिश को हल्का भून कर बाहर निकाल लें.
- अब इसमें भुनी हुई सूजी को एड करें और करछी से घी के साथ मिक्स करते हुए पकाते रहें.
- एक से दो मिनट तक इसे पकाने के बाद कड़ाही में लगभग 2 कप पानी डालें और सूजी को चलाते हुए पका लें.
- फिर जब सूजी पानी सोखना शुरू कर दे तो उसमें स्वादानुसार चीनी मिलाएं.
- सूजी को तब तक पकाना है जब तक कि चीनी और पानी पूरी तरह से सूख न जाए. सूजी हलवे को सिकने में 5-7 मिनट लगेंगे.
- हल्वा जब पूरी तरह से पक जाए तो इसमें भुने हुए काजू, बादाम और किशमिश मिक्स डाल दें.
- अब इसे 1 मिनट तक पकाएं और फिर गैस को बंद कर दें.
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025: रामनवमी कब है ? यहां जानिए सही तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि