Panchayat 4 Release Date: ‘पंचायत’ के फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. प्राइम वीडियो ने पंचायत के सीजन 4 की घोषणा कर दी है जिसके बाद से सिनेमा प्रेमियों के मन में बहुत खुशी है.
Panchayat 4 Release Date: ‘पंचायत’ वेब सीरीज के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. प्राइम वीडियो ने आखिरकार पंचायत सीजन 4 का एलान कर दिया है. साल 2020 में शुरू हुई भारतीय सिनेमा की शानदार सीरीज के पांच साल पूरे होने की खुशी में ये खास तोहफा मिला है. ‘पंचायत 4’ प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई से स्ट्रीम होगी. एक बार फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा.
प्राइम वीडियो के इंस्टा पेज ने दी जानकारी
यहां बता दें कि पंचायत सीजन 4 का एलान करते हुए प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टा पेज पर कुछ मीम्स भी शेयर की है. सीजन 4 के साथ ये सीरीज अपने 5 साल पूरे कर रहा है. इसकी रिलीज डेट भी इसके हिसाब से ही रखी गई है. सीरीज को 2 जुलाई 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.
पिछले सीजन ने छोड़े कई सवाल
यहां आपको बता दें कि पिछले सीजन यानी सीजन 3 अपने साथ कई सवाल छोड़कर गया था. सचिव जी के ट्रांसफर के साथ फुलेरा गांव के नए जॉइनिग और प्रधानजी को किसने गोली मारी? जैसे बड़े सवाल आज भी लोगों के मन में ताजा है.
‘पंचायत सीजन 4’ की कास्ट
‘पंचायत सीजन 4’ में वही पसंदीदा स्टारकास्ट वापस लौट रही है जिसमें जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘भूत बांग्ला’ से काजोल की ‘मां’ तक, 2025-26 में रिलीज होंगी ये हॉरर फिल्में