Ayushman Bharat Yojana Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
Ayushman Bharat Yojana Delhi: दिल्ली में आयुष्मान योजना की कल से शुरूआत होने वाली है. ये योजना गरीबों, वंचितों के लिए लिए लाभकारी सिद्ध होगी. इस योजना में खासकर अंत्योदय अन्न योजना वाले परिवारों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी. इसके तहत सरकार का प्लान है कि करीब 10 अप्रैल तक 1 लाख से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा. योजना को लेकर दिल्ली सरकार कल केंद्र सरकार के साथ एक MoU भी साइन करने वाली है. आयुष्मान भारत योजना के दिल्ली में लागू होने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. AAP की सरकार के दौरान इसको लागू नहीं किया गया था.
आयुष्मान भारत योजना में क्या-क्या शामिल ?
इस योजना के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, यूनीफाइड डायग्नोस्टिक्स सुविधाएं, पीएमजेएवाई और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को शामिल किया गया है. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पहले चरण में अंत्योदय अन्न योजना प्राथमिकता वाले परिवारों को कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके बाद इस योजना का दायरा बढ़ा दिया जाएगा.
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं..
1 | आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं |
2 | “Am I Eligible” विकल्प पर क्लिक करें |
3 | मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें |
4 | मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें |
5 | आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर या परिवार आईडी डालकर पात्रता जांचें |
6 | पात्र होने पर “Beneficiary Login” या “Register” विकल्प चुनें |
7 | आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से वेरिफाई करें |
8 | आधार नंबर और OTP के साथ ऑथेंटिकेशन करें |
9 | परिवार के उस सदस्य का चयन करें, जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है |
10 | नाम, पता, जिला आदि आवश्यक जानकारी भरें और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें |
11 | फॉर्म सबमिट करें |
योजना के बारे में क्या बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ?
इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. इस योजना का एक ही उद्देश्य है कि दिल्ली के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे के अंदर सुधार किया जाए. इसके लागू होने के बाद मरीजों को प्राथमिक देखभाल मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा.
ये भी पढ़ें..बंगाल के हावड़ा में रामनवमी रैली को कोलकाता HC की इजाजत, लेकिन इन चीजों पर रहेगी पाबंदी