गर्मियों में दिखना है Cool, तो  Shivangi Joshi के इन Outfits को करें ट्राई

गर्मियों में क्या पहनें जिसमें आप बहुत हल्का फील करें तो टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के इन लुक्स पर आप एक नजर डाल सकती हैं.

हल्का फील

शिवांगी जोशी की ये डेनिम ड्रेस पहनकर आप भी स्टाइलिश लगेंगी. एक्ट्रेस की ये डेनिम ड्रेस काफी यूनिक है जो कि शॉर्ट भी है और इसमें बीच-बीच में कट भी हैं.

डेनिम ड्रेस

टीवी की फेमस एक्ट्रेस का ये व्हाइट शॉर्ट को ऑर्ड सेट सबका दिल जीत लेगा. शिवांगी का ये सिंपल सोवर आउटफिट आपको परफेक्ट लुक देगा.

शॉर्ट को ऑर्ड सेट

हसीना का ये लुक बीच और गर्मियों में डे आउट के लिए परफेक्ट है. फ्लोरल ट्राउजर के साथ एक्ट्रेस ने इसे ग्रीन क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया है.

ट्राउजर विद ब्रालेट

गर्मियों में लाइट कलर का कुछ पहनने का मन है तो शिवांगी का ये लुक आप जरूर ट्राई कर सकती हैं. आप डेट पर जा रही हो या दोस्तों के सात सब आपको देखते रह जाएंगे.

शॉर्ट ड्रेस

इस ऑउटफिट में शिवांगी जोशी ने सबका दिल जीत लिया. हसीना की इस फ्लोरल मैक्सी ड्रेस को पहनकर आपकी फोटो भी जबरदस्त आएंगी.

मैक्सी ड्रेस

ब्लैक शॉर्ट्स के साथ एक्ट्रेस ने कलरफुल क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें उनका लुक काफी कूल लग रहा है.

शॉर्ट्स

गर्मियों में बीच की जगहों पर छुट्टी मनाने जाना हो तो शिवांगी का ये लुक आपके लिए ही है. जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं.

नेट ड्रेस

कई बार गर्मियों में आपको फंक्शन में भी जाना पड़ सकता है तो हसीना की ये लाइटवेट पिंक साड़ी आप जरूर पहनें.

पिंक साड़ी