IPL 2025 : मुबंई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 16वां मैच खेला गया है. इस दौरान तिलक वर्मा ने रन चेज के खिलाफ रिटायर्ड आउट किया गया है.
IPL 2025 : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2025 का 16वां मैच खेला गया है. वहीं, इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज करते हुए बचे हुए 7 गेंदों पर रहते ही मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया. खास बात यह रही कि जब स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की इस अजीबोगरीब तरीके से आउट करने का फैसला किया गया तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या दूसरे छोर पर जमे हुए थे.
कछुआ की चाल से बल्लेबाजी
यहां बता दें कि इस मैच के दौरान तिलक ने सिर्फ 2 चौके लगाएं. इस दौरान उनका स्ट्राई रेट 108. 69 का रहा था. वहीं, तिलक का IPL का ओवरऑल स्ट्राई रेट 143.13 है. इस बीच फैन्स को बेहद हैरानी हुई कि आखिर क्यों तिलक वर्मा इतनी स्लो बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रिटायर्ड आउट होने की क्या है वजह ?
गौरतलब है कि लखनऊ के हार के बाद से कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह बात एकदम क्लियर थी कि हमें हिट की जरूरत थी जो नहीं मिल रहा था. क्रिकेट में एक ऐसा दिन आता है जब आप वाकई बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है. मुझे ऐसा लगता है कि ये फैसला अपने आप में ही बताता है कि हमने ऐसा क्यों किया.
आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले खिलाड़ी
- रविचंद्रन अश्विन, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स , वानखेड़े, 2022
- अथर्व तायडे, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला, 2023
- साई सुदर्शन, बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद, 2023
- तिलक वर्मा, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025*
क्या होता है रिटायर्ड आउट का मतलब?
नियमों की मानें तो अगर कोई बल्लेबाज अंपायर की अनुमति के बिना मैदान छोड़ देता है और विपक्षी कप्तान उसे वापस बुलाने की अनुमति नहीं देता, तो उसे ‘रिटायर्ड आउट’ माना जाता है. बल्लेबाजी औसत की गणना करते समय इसे आउट माना जाता है. वहीं, ICC के नियमों के हिसाब से बल्लेबाज पारी के दौरान किसी भी समय रिटायर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: KKR की जीत के साथ ही बदला ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल, जानें किसके पास है नंबर-1 की गद्दी