नजर से बचने के लिए लगाएं घर के बाहर घोड़े की नाल,होंगे अनेक लाभ
वास्तु शास्त्र में घर की दिशा और उसमें रखी हुई चीजों की दिशा भी हमारे जीवन में को कई प्रकार से प्रभावित करती है. वहीं कुछ लोग घरों के बाहर घोड़े की नाल भी लगाते हैं जिसके कई फायदे हैं.
माना जाता है कि इसे घर में रखने पर नकारात्मक शक्ति दूर होती है.
घर में खुशहाली बनी रहती है.
आपके घर से वास्तु दोष भी दूर होता है.
ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए भी काले घोड़े की नाल का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसका संबंध शनि से होता है.
घोड़े की नाल का शनि के लिए अत्यंत महत्व वाली मानी जाती है. इसको लगाने से शनिदेव की कृपा आपको प्राप्त होती है.
ये कारगार तभी होता है जब एक साल से अधिक समय तक काले घोड़े ने नाल पहनी हो.
आर्थिक तंंगी से बचने के लिए एक लाल कपड़े में घोड़े की नाल को बांधकर रख देना चाहिए.
मुख्य द्वार पर इसे लगाने से जिंदगी की परेशानियां दूर भागती है.
अगर आपके घर में कोई रोगी है तो इसे लगाने से आपको उससे भी छुटकारा मिल सकता है.