शादी-पार्टी में बटोरना चाहती हैं लाइमलाइट तो ट्राई करें Hiba Nawab के ये Look!
टीवी की फेमस एक्ट्रेस हीबा नवाब के हर लुक पर सब फिदा हो जाते हैं. लेकिन आज दिखाते हैं हसीना के कुछ एथनिक लुक जिसे आप भी कैरी कर दिख सकती हैं बिल्कुल हीरोइन.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस हीबा नवाब के हर लुक पर सब फिदा हो जाते हैं. लेकिन आज दिखाते हैं हसीना के कुछ एथनिक लुक जिसे आप भी कैरी कर दिख सकती हैं बिल्कुल हीरोइन.
हसीना का ये लाइट ग्रीन का लहंगा आपके लुक में चार चांंद लगा देगा. आजकल वैसे भी ऐसे लहंगे खूब चल रहे हैं.
शादी में जाना हो और अलग ही दिखना हो तो हीबा का ये फिश-टेल गोल्डन आउटफिट आपके लिए ही है. स्टाइलिश होने के साथ ये ट्रैंडी भी है.
एक्ट्रेस की ये येलो रफल साड़ी पहनकर तो आप बिल्कुल चांद सी सुंदर लगेंगी. हीबा नवाब की ये साड़ी और हेयरस्टाइल लुक दोनों ही बेस्ट है.
अगर आप को भी कलर को लेकर कंफ्यूजन हो तो हीबा नवाब का ये मल्टीकलर लहंगा आपके लिए ही है.
हीबा के ये रॉयल ब्लू मिरर वर्क जैसे लहंगे वैसे भी काफी ट्रेंड में रहते हैं और अगर आप भी बला सी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ये ट्राई कर सकती हैं.
रेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस का ये राजस्थानी ब्लाउज उन पर खूब जच रहा है. अगर आप भी शादीशुदा है तो इनका ये लुक जरूर कैरी करें.
हीबा नवाब की ये गोल्डन साड़ी तो हर किसी को आपका दीवाना बना देगी. एक्ट्रेस ने इस लुक न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया है.