Ramnavami West Bengal: क्लब के सदस्यों और पड़ोसियों ने बताया कि वे रात दो बजे तक निगरानी करते रहे, लेकिन सुबह चार बजे देखा कि पंडाल में आग लग चुकी थी.
Ramnavami West Bengal: रामनवमी के पर्व से पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है. यहां बरगुम कचहरी बारी इलाके में स्थित अग्रदूत संघ क्लब द्वारा आयोजित बसंती पूजा के पंडाल में आग लगा दी गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. उनका आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात पंडाल में आगजनी कर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया.
क्लब के सदस्यों और पड़ोसियों ने बताया कि वे रात दो बजे तक निगरानी करते रहे, लेकिन सुबह चार बजे देखा कि पंडाल में आग लग चुकी थी. मूर्ति का एक हिस्सा जल गया था और वह ज़मीन पर गिरी हुई मिली. घटना की जानकारी मिलते ही हाबरा के एसडीपीओ और गोबरडांगा थाने की कार्यवाहक ओसी पिंकी घोष मौके पर पहुंचीं. वहीं, गुस्साए स्थानीय लोगों ने कचहरी बारी चौराहे पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
रामनवमी शोभायात्रा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद
रविवार को रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जानी है. हावड़ा के जीटी रोड क्षेत्र से शोभायात्रा निकालने की अनुमति कोलकाता उच्च न्यायालय से मिल चुकी है. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. एहतियात के तौर पर ड्रोन कैमरों के जरिए ऊंची इमारतों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही शोभायात्रा के मार्ग की साफ-सफाई और अस्थायी दुकानों को हटाने का काम किया जा रहा है. दुकानदारों ने कहा कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए वे प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और अस्थायी दुकानें अस्थायी रूप से हटा रहे हैं.
राणाघाट में पोस्टर को लेकर राजनीति गरमाई
नादिया जिले के राणाघाट में रामनवमी से पहले राजनीतिक हलचल देखने को मिली. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ ‘शुभेंदु वापस जाओ’ लिखे पोस्टर राणाघाट के विश्वास पाड़ा इलाके में लगाए गए. ये पोस्टर भाजपा कार्यालय के पास देखे गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर हटा दिए.
दुर्गापुर में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल
दूसरी ओर, दुर्गापुर से रामनवमी के मौके पर सौहार्द का सुखद उदाहरण सामने आया है. दुर्गापुर के बिजन इलाके से निकली रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शरबत और ठंडा पानी पिलाकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई. मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे इस शोभायात्रा में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले हमारे ईद के मौके पर हिंदू भाई भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हुए थे, इसलिए इस बार हम रामनवमी के जुलूस में दिल से साथ दे रहे हैं.”
ये भी पढ़ें..‘हथियार डाल दो और मुख्यधारा में जुड़ो’, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से गृहमंत्री अमित शाह की खास अपील