गर्मियों में दिखना चाहते हैं कूल तो ट्राई करें समृद्धि शुक्ला के ये बेस्ट आउटफिट्स

यह रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रही एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और उनके लुक्स अक्सर लोगों को पसंद आते हैं. आप उनके ये गर्मियों के लुक देखिए जिसे पहन आप भी कूल वाइब दे सकती हैं.

समृद्धि शुक्ला

समर में लाइट कलर पहनना सभी को पसंद होता है और उसके लिए शॉर्ट्स के साथ सिलिकॉन वाइट टॉप में एक्ट्रेस का ये लुक काफी अच्छा है.

सिलिकॉन टॉप  

आजकल कार्गो पैंट काफी ट्रेंड में है और टी शर्ट तो होती ही बहुत कंफर्टेबल है. तो अगर समृद्धि का ये लुक आपके लिए अच्छा साबित हो सकती है.

ब्लू टी-शर्ट 

समृद्धि शुक्ला का ये येलो टॉप विद प्रिंटेड शॉर्ट्स लुक समर के लिए बेस्ट है. अगर आप गर्मी में बीच पर जाने का सोच रहे हैं तो ये लुक ट्राई कर सकते हैं.

प्रिंटेड शॉर्ट

डेनिम आपको कूल वाइब देता है और उसके साथ ये लाइट पिंक शर्ट काफी ट्रेंडी लगती है. इसके साथ चश्मा लगाएंगी तो आप भी हसीना की तरह लगेंगी.

डेनिम विद शर्ट

आपकी प्यारी अभीरा इस फ्लोरल ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं. ये शॉर्ट ड्रेस आपको भी गर्मी में राहत देगी.

फ्लोरल ड्रेस

समृद्धि की ये ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस हर किसी का ध्यान आपकी तरफ लाने पर मजबूर कर देगी. लाइट मेकअप के साथ ये लुक काफी प्यारा है.

शॉर्ट ड्रेस

समर में लाइट और बैकलेस ड्रेस काफी ट्रेंड में होती हैं और ये ग्रीन कलर की ड्रेस भी काफी प्यारी है. आप इसे डे आउट पर कैरी कर सकती हैं.

ग्रीन बैकलेस ड्रेस