टैनिंग से हैं परेशान तो इन घरेलु उपायों से हो सकता है इलाज, मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में जिस चीज की सबसे ज्यादा चिंता सताती है, वो है टैनिंग की. 

टैनिंग से बचने के लिए हल्दी और बेसन का मास्क बेहद फायदेमंद होता है.इस पैक में ब्लीचिंग और स्क्रबिंग इफेक्ट्स होते हैं.

हल्दी और बेसन

हल्दी स्किन में एक हेल्दी चमक लाती है और पिगमेंटेशन को कम करती है तो वहीं, बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करने और मृत कोशिकाओं को हटाता है.

हेल्दी चमक

एलोवेरा और टमाटर से बनें पैक आपके फेस को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं.

एलोवेरा और टमाटर

वहीं, एलोवेरा स्किन के जलन को रोकता है तो टमाटर स्किन को रिपेयर करने का काम करता है.

रिपेयर 

आप ओटमील और छाछ का सेवन कर सकते हैं. यह इंस्टेंट टैनिंग को हटाने के लिए आसान उपाय है.

ओटमील और छाछ

छाछ स्किन को आराम देता है और नमी देता है. ओटमील एक नेचुरल स्क्रब के रूप में काम करता है.

नेचुरल स्क्रब

दही और संतरा का पैक विटामिन सी से भरा हुआ है. ये नई त्वचा कोशिकाओं को फिर से एक्टिव करने में मदद करता है.

दही और संतरा

संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा की बनावट और त्वचा की रंगत में सुधार करता है. दही नेचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है और सन टैन को जल्दी से हटाने में मदद करता है.

भरपूर मात्रा