टूटते-झड़ते बालों से हो गए हैं परेशान? ट्राई करें फटाफट बनने वाले ये होममेड हेयर मास्क
आजकल बालों से जुड़ी समस्या आम हो गई है और अगर समय रहते इस समस्या का इलाज नहीं किया, तो आपके बाल तेजी से झड़ सकते हैं.
इसके लिए थोड़ा सा दही लेकर उसे अच्छी तरह से फेंट लेना है और फिर इसे जड़ों और लंबाई पर लगा लें. अब इसे करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से साफ कर लें.
पहले एक पके केले को लेकर अच्छे से मैश करना है. अब इस पेस्ट को सीधा अपने बालों और स्कैल्प पर समान रूप से लगा लें. फिर बालों को शॉवर कैप से कवर करें और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसके बाद गुनगुने पानी से धोकर माइल्ड शैम्पू से वॉश करें.
इसे बनाने के लिए आप एक पके हुए केले को मैश करके उसमें 2 टेबलस्पून ताजा दही मिला लें. अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट बाद गुनगुने पानी और शैम्पू से धो लें.
आपको 2 बड़े चम्मच गाढ़ा दही लेना है और उसमें 5-6 बड़े चम्मच प्याज का रस मिला लें. इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं, फिर 40 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में इसे शैंपू से धो लें. स्वस्थ और हेल्दी बालों के लिए इसे हफ्ते में दो बार यूज करें.
इस मास्क को बनाने के लिए आप एक पका हुआ केला और एक एवोकाडो को लेकर मैश करें. फिर इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के बाद बालों को अच्छी धो लें.