दालचीनी में विटामिन A, C और E जैसे एंटी ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं जो बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करता है जिससे बाल काले, घने, मजबूत और चमकदार बनते हैं. आइए जानते हैं दालचीनी से कैसे पाएं सॉफ्ट और सिल्की हेयर.
16 March 2024
Cinnamon for Hair: दालचीनी हर भारतीय रसोई में पाया जाने वाला एक आयुर्वेदिक हर्ब है जो जिंक, पोटेशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे गुणों का भंडार होता है जिससे सेहत को कई बेहतरीन लाभ प्रदान होते हैं. साथ ही इसमें विटामिन A, C और E जैसे एंटी ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं जो बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करता है जिससे बाल काले, घने, मजबूत और चमकदार बनते हैं. चलिए जानते हैं दालचीनी से कैसे करें बालों की देखभाल.
दालचीनी और शहद
सबसे पहले एक बाउल में 1 बड़ी चम्मच शहद और 5- 6 बूंद दालचीनी ऑयल डालकर मिक्स कर लें. फिर इसको गीले बालों पर आधा घंटा लगाकर गुनगुने पानी से वॉश कर लें.
दालचीनी और ऑलिव ऑयल
इसके लिए एक बाउल में 2 बड़ी चम्मच ऑलिव ऑयल और 4-5 दालचीनी का तेल मिलाएं. अब इसको बालों पर लगाकर एक सॉफ्ट टॉवल से 45 मिनट तक कवर करके वॉश कर लें.
दालचीनी और कोकोनट ऑयल
सबसे पहले एक बाउल में 2-3 बड़े चम्मच कोकोनट ऑयल और 8-10 बूंद दालचीनी ऑयल मिलाएं. अब इसको बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ में अच्छे से लगाएं और टॉवल से एक से डेढ़ घंटे तक कवर करके धो लें.
दालचीनी और एलोवेरा जेल
इसके लिए एक बाउल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 8-10 बूंद दालचीनी का तेल डालकर मिलाएं. फिर इसको स्कैल्प पर 30-40 मिनट तक लगाएं और साधारण पानी से वॉश कर लें.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: होली पर सिंपल स्टेप्स में बनाएं टेस्टी चना दाल गुजिया