RCB VS DC: आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमें कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं. जहां आरसीबी का दबदबा साफ तौर पर नजर आता है.
RCB VS DC: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला टेबल में टॉप-4 की दो टीमों के बीच होगा. ये दोनों टीमें हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स. आईपीएल 2025 का ये 24वां मुकाबला है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दिल्ली 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं आरसीबी भी 6 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. लेकिन एक तरफ जहां दिल्ली ने तीन मुकाबले खेले हैं वहीं बैंगलोर ने 4 मुकाबले खेले हैं. तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी दिख सकती है और किसको आज जीत हासिल हो सकती है.
मैच की टाइमिंग, वेन्यू और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
बेंगलुरू और दिल्ली के बीच आज का ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी बेंगलुरू स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की टाइमिंग की बात करें तो ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. वहीं इसकी स्ट्रीमिंग JioHotstar, Star Sports Network
पर की जाएगी. टीवी वाले दर्शक इसको Star Sports Network और स्मार्टफोन वाले दर्शक इसको JioHotstar पर देख सकेंगे.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के मैदान की बात करें तो यह पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. हालांकि दूसरी पारी में इस पिच से गेंदबाजों को भी ठीक-ठाक मदद प्राप्त होती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 202 रन है. यानी यहां अच्छे खासे रन स्कोर किए जा सकते हैं. यदि सभी मुकाबलों का मिलाकर औसत निकाला जाए तो यह 192 रन हैं. जिसे अच्छा ही कहा जाएगा. अगर कोई टीम यहां टॉस जीतती है तो इस बात की संभावना अधिक है कि वह पहले बैटिंग कर टार्गेट को डिफेंड करना चाहे.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमें कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं. जहां आरसीबी का दबदबा साफ तौर पर नजर आता है. आरसीबी ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि दिल्ली सिर्फ 11 मुकाबले जीत सकी है. बात करें पिछले 6 मुकाबलों की तो दिल्ली सिर्फ एक बार ही आरसीबी को हरा सकी है. इस स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 मैच खेले गए हैं जिसमें 7 बार आरसीबी ने जीत दर्ज की है. 4 मुकाबलों में दिल्ली के हाथ जीत लगी जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था.
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
ये भी पढ़ें..25 साल के बाद भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम लेने वाली हैं तलाक, जानिए क्या है सच्चाई?