Noida News : लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए नोएडा के सेक्टर 91 के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में HPV टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है.
Noida News : नोएडा के सेक्टर 91 के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में बुधवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के दौरान कॉलेज की छात्राओं को गर्डासिल वैक्सीन लगाई गई है. इस अभियान को आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी, फेलिक्स हॉस्पिटल और खूबसूरत डी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कराया गया है.

क्या है इसका उद्देश्य?
आपको बता दें कि इस योजना का उद्देश्य बेटियों या महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाना है. इस अभियान के तहत 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की 500 से अधिक छात्राओं को नि:शुल्क HPV वैक्सीन लगाई गई है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल शामिल थी. इस दौरान आनंदीबेन पटेल ने एक किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि जब मुझे HPV वैक्सीन के बारे में जानकारी मिली तो इसकी कीमत 2500 रुपए थी. लेकिन सरकार की पहल के चलते अब यह 1500 रुपए में उपलब्ध है.
आनंदीबेन पटेल ने दिया बयान
इसे लेकर उन्होंने आगे कहा कि यह वैक्सीन जीवन रक्षक है और इंडस्ट्री को भी अपने सीएसआर फंड का एक हिस्सा बेटियों के टीकाकरण पर खर्च करना चाहिए. बता दें कि राज्यपाल ने कानपुर, गोरखपुर और नोएडा में हुए कामों की खूब तारीफ की और कहा कि बच्चियों को गोद लेकर टीकाकरण कराना भी पुण्य का काम है.
अस्पताल के चेयरमैन ने दी जानकारी
इस मौके पर फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने जानकारी दी कि HPV वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा देता है. ये महिलाओं में पाया जाने वाला एक खतरनाक कैंसर है जिसका हर साल लगभग 1.20 लाख महिलाएं शिकार होती हैं. इनमें से करीब 70 हजार की मौत हो जाती है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन दो डोज में दी जाती है. दूसरी डोज पहली डोज के छह महीने के बाद दी जाती है. 15 साल से अधिक आयु की लड़कियों को तीन डोज लेना अनिवार्य है. सर्वाइकल कैंसर से लड़ाई में HPV टीकाकरण एक बड़ा कदम है. यह न केवल एक वैक्सीन है, बल्कि बेटियों के लिए स्वस्थ जीवन और बेहतर भविष्य की सौगात भी है.

समय पर करवाना चाहिए टीकाकरण
आपको बता दें कि किशोरियों को समय पर यह टीका लगवाना न केवल उनके स्वास्थ के लिए जरूरी है बल्कि ये स्वस्थ समाज के लिए भी आवश्यक है. टीकारण को लेकर आकांक्षा समिति की जिलाध्यक्ष अंकिता राज ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि बेटियों को समय रहते इस बीमारी से सुरक्षित किया जाए. इस दौरान उन्होंने बेटा-बेटी में होने वाले भेदभाव की मानसिकता को भी दूर करने की अपील की.
यह भी पढ़ें: India Bangladesh : यूनुस के बयान का बांग्लादेश पर पड़ा भारी असर, मोदी सरकार से पंगा लेना हुआ महंगा