Donald Trump News : डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बदलाव करते हुए बराक ओबामा की तस्वीर हटाकर अपनी लगा दी है और उनकी पेंटिंग दूसरी जगह शिफ्ट कर दी है.
Donald Trump News : व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने बड़ा बदलाव किया है. व्हाइट हाउस में ट्रंप प्रशासन ने एक नई पेंटिंग लगाई है जिसमें उस वक्त का दृश्य है जब डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था. राष्ट्रपति ट्रंप की जिस जगह पर हमले वाली तस्वीर लगी है वहां पर एक समय पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लगी थी. लेकिन अब उसे हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप प्रचार करने के लिए पेंसिल्वेनिया के बटलर काउंटी के मैदान में पहुंचे थे वहां एक शख्स ने गोली चला दी थी जो उनके सिर को छूकर चली गई थी उस उनकी वह तस्वीर दुनिया भर तेजी से वायरल हो गई थी.
2022 में लगी थी बराक ओबामा की तस्वीर
डोनाल्ड ट्रंप को जब गोली लगी थी उस दौरान उन्होंने अपनी मुट्ठी बांधकर हवा में लहराकर क्रांतिकारी तरीके से अपने दुश्मनों को जवाब दिया था कि वह इतनी आसानी से चुप बैठने वाले नहीं हैं. अब व्हाइट का मामला इसलिए सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा की तस्वीर हटाकर अपनी पेंटिंग लगा दी है. आपको बताते चलें कि साल 2022 में बराक ओबामा की तस्वीर व्हाइट हाउस के मुख्य हॉल में लगाई गई थी. लेकिन अब इसको दूसरी दीवार पर लगा दिया गया है जहां पर पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश लगी थी. बताया जा रहा है कि जॉर्ज डब्ल्यू बुश की पेंटिंग उनके पिता पूर्व प्रेसिडेंट जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश की तस्वीर के पास रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- भारत-जर्मनी रक्षा समेत इन सेक्टर में बढ़ाएंगे साझेदारी, नौसेना के लिए तैयार होगी पनडुब्बियां