अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लौंग हेयर मास्क लेकर आए हैं. इस मास्क को लगाने से स्कैल्प को ठंडक प्रदान होती है साथ ही सारी हेयर प्रॉब्लम्स दूर हो जाती हैं.
17 March 2024
Clove mask for hair: लौंग एक आयुर्वेदिक हर्ब है जिसमें एंटी-माइक्रोबायल और एंटी-ऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज पाई जाती हैं. ये न सिर्फ सेहत को लाभ पहुंचाती है बल्कि इससे बालों को भी ढेरों लाभ प्रदान होते हैं. बालों में लौंग के उपयोग से हेयर फॉलिकल्स फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचे रहते हैं. साथ ही इससे झड़ते बालों से भी छुटकारा मिलता है. अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लौंग हेयर मास्क लेकर आए हैं. इस मास्क को लगाने से स्कैल्प को ठंडक प्रदान होती है साथ ही सारी हेयर प्रॉब्लम्स दूर हो जाती हैं. चलिए जानते हैं लौंग हेयर मास्क कैसे आजमाएं.
ऐसे बनाएं लौंग हेयर मास्क
- सबसे पहले 10 से 12 लौंग को लेकर बारीक पीस लें.
- अब आधा कप दही को लौंग के पाउडर में डालकर स्मूद पेस्ट तैयार करें.
- इसके बाद तैयार पेस्ट को बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं.
- फिर इसको आधे घंटे लगाकर गुनगुने और माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लें.
लौंग और दही के फायदे
- बालों में लौंग लगाने से हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है. साथ ही बाल मजबूत भी बनते हैं.
- लौंग के इस्तेमाल से डैंड्रफ और स्कैल्प में होने वाली खुजली से छुटकारा मिलता है.
- लौंग असमय सफेद होने वाले को भी रोकने में मदद करता है.
- दही बालों में एक कंडीशनर की तरह काम करती है.
- बालों में दही के उपयोग से बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: काजू को भिगोकर खाने से सेहत को मिलते हैं दोगुने फायदे