Indian Pharma Firm Kyiv : कीव में स्थित भारतीय दवा कंपनी पर रूसी मिसाइल से हमला किया है और यूक्रेनी एंबेसी ने दावा किया कि यह हमला निशाना बनाकर किया गया है.
Indian Pharma Firm Kyiv : यूक्रेन की राजधानी कीव से भारतीयों को हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई है. कीव में स्थित भारतीय दवा कंपनी का एक गोदाम पूरी खत्म हो गया और इसी बीच यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि इस कंपनी पर रूस ने मिसाइल से निशाना बनाकर हमला किया है. यूक्रेनी एंबेसी ने अपने ऑफिशियल हैंडल एक्स से एक पोस्ट की जिसमें दावा किया कि यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम में रूसी मिसाइल से हमला किया गया.
रूसी हमले में हुई दवा कंपनी नष्ट
यूक्रेन एंबेसी ने कहा कि भारत के साथ मित्रता का दावा करने वाला देश मास्को जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनाई गई दवाओं को नष्ट कर रहा है. रूस की तरफ से किए गए मिसाइल हमले की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना में गोदाम की आग और पूरे इलाके में फैले धुएं को आसानी से देख सकता है. इसी बीच यूक्रेन में ब्रिटिश एंबेसडर मार्टिन हैरिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर हमले की एक पोस्ट करते हुए लिखा कि आज सुबह रूसी ड्रोन ने कीव में एक प्रमुख दवा गोदाम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
रूस ने किया आतंकी हमला!
यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने कहा कि हमला मिसाइल से नहीं बल्कि किसी ड्रोन से किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि जिस कंपनी पर हमला किया गया है उसमें बुजुर्गों और बच्चों के लिए जरूरी दवाईयां बनाई जाती थीं और जो भी दवाईयों का स्टॉक था वह पूरी तरह से तबाह हो गया है. मार्टिन ने कहा कि रूस की तरफ से किया गया हमला एक आतंकी हमला है. राजदूत ने अपने अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से दवा कपंनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने रूस के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर निशाना बनाकर हमला किया था और यह अमेरिका द्वारा समझौते के तहत प्रतिबंधित है. बता दें कि बीते महीने ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता हुआ था कि वह एक-दूसरे के एनर्जी पावर पर हमला नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें- व्हाइट हाउस में ‘ट्रंप’ ने किया बड़ा बदलाव, ओबामा की जगह लगाई यह हैरान कर देने वाली तस्वीर