PM Modi: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण को साधने में लग गए हैं, उन्होंने आंध्र प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया के खिलाफ जमकर निशाना साधा.
18 March 2024
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के जगतियाल में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुंबई में INDIA ब्लॉक की पहली रैली हुई, जहां उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया. विपक्ष कहता है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है और मैं कहता हूं कि मेरे लिए हर बेटी शक्ति का रूप है और मैं उनकी पूजा करता हूं, इसलिए हर बेटी और मां के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.
‘विपक्ष शक्ति के विनाश की बात करता है’
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जो शक्ति के विनाश की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ वह हैं जो शक्ति के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अब 4 जून को फैसला हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश करता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त करता है. इंडी गठबंधन ने कहा है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, लेकिन मेरी लिए शक्ति देश की हर बेटी और मां है. मैं उनकी पूजा करता हूं और विपक्ष की सभी चुनौतियों को स्वीकार करता हूं.
आंध्र के लोग दिल्ली में एनडीए की सरकार लाएंगे: PM
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग इस चुनाव में दो बड़े संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. पहला लोगों ने तय कर लिया है कि वो दिल्ली में एनडीए की सरकार को तीसरी बार वापस लाकर रहेंगे. दूसरा, यहां के लोग राज्य सरकार से इतना आक्रोशित हैं कि उसे हटाने का मन बना चुके हैं. यहां पर मंत्रियों में एक-दूसरे से ज्यादा भ्रष्टाचार करने का कंप्टीशन चल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग देख रहे हैं राज्य के तेज विकास के लिए जिस सकारात्मक वातावरण बनाने की जरुरत थी उसके पिछले पांच साल में यहां पर धक्का लगा है. आंध्र प्रदेश के लोगों ने देश और राज्य के विकास के लिए पूरी पॉजिटिविटी के साथ वोट देने का निर्णय ले लिया है.