Mehul Choksi: PNB घोटाले में मुखबिर हरिप्रसाद एसवी ने जानकारी दी कि, “यूरोप में कई बड़े वकीलों तक मेहुल चौकसी की पहुंच है. वह पैसों के दम पर कुछ भी खरीद सकता है.
Mehul Choksi: भारत से पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला करके जांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार हुआ भगोड़ा मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हो चुका है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इसके बारे में बेल्जियम की सरकार से अपील की थी. जिसके बाद भगोड़े को अरेस्ट कर लिया गया. ये गिरफ्तारी 12 अप्रैल को हुई है. पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी के अलावा उसके भांजे नीरव मोदी पर भी आरोप लगे हैं.
मेहुल चौकसी पर केस के मुखबिर का बड़ा बयान
मेहुल चौकसी को गिरफ्तार किए जाने के बाद क्या प्रत्यर्पण के जरिए भारत वापस लाया जाएगा, इसको लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. सूत्रों के अनुसार इसी दिशा में ईडी औऱ सीबीआई ने कदम उठाने शुरु कर दिए हैं. लेकिन इस बीच पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुखबिर हरिप्रसाद एसवी की तरफ मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की इन संभावनाओं पर शक जताया गया है. हरिप्रसाद ने कहा कि मेहुल को भारत लेकर आना किसी भी सूरत में आसान नहीं रहने वाला है.
यूरोप में कई बड़े वकीलों तक मेहुल की पहुंच
PNB घोटाले में मुखबीर हरिप्रसाद एसवी ने जानकारी दी कि, “यूरोप में कई बड़े वकीलों तक मेहुल चौकसी की पहुंच है. वह पैसों के दम पर कुछ भी खरीद सकता है. बड़े-बड़े वकीलों को अपना केस लड़ने के लिए हायर कर सकता है. मेहुल को जितना मैं समझता हूं, वह प्रत्यर्पण से बचने के लिए जी-जान से लड़ेगा. वह किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगा.”
डोमिनिका में भी कानूनी कार्रवाई से बच गया था
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले भी डोमिनिका में मेहुल चौकसी को हिरासत में लिया गया था, फिर कानूनी दांव पेंच के जरिए वह वहां से भी बच निकला था.
हरिप्रसाद ने आगे कहा, “प्रत्यर्पण की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं होती जितनी हमें नजर आती है. मेहुल चौकसी का पर्स पूरी तरह से पैसों से भरा हुआ है. जिस तरह विजय माल्या ने किया था वह भी मेहुल भी उसी की तरह यूरोप में बड़े से बड़े वकील को हायर करेगा. मुझे नहीं लगता कि भारत के लिए उसको वापस लेकर आना इतना आसान रहने वाला है.”
ये भी पढ़ें..“कांग्रेस ने पूरे देश में सियासी वायरस फैलाया”, आंबेडकर जयंती पर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी