IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर की प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन किया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है.
18 March 2024
IPL 2024: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन किया है. उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में देश-विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है. इस टीम में तीन फास्टर और दो स्पिनर गेंदबाजों को शामिल किया है. आकाश ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी टीम में जगह दी है और मनीष पांडे को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है.
ऑलराउंडर के रूप में आंद्रे रसेल को चुना
वहीं, आकाश चोपड़ा ने ओपिनिंग के तौर पर फिल साल्ट या रहमानुल्लाह गुरबाज में से किसी का चयन कर सकते हैं. उन्होंने इसके बाद श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का चयन किया है. इसके साथ ही निचले क्रम में आकाश ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को चुना है. इसके बाद सुनील नारेन को अपनी टीम में जगह दी है.
इम्पैक्ट खिलाड़ी का किया चयन
आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर को भी जगह दी है, जिसमें वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा है और तीसरे गेंदबाज के तौर पर चेतन सकारिया को चुना है. आकाश चोपड़ा ने इंम्पैक्ट प्लेयर को लेकर अपने यू-ट्युब चैनल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुल मिलाकर शानदार बनी है और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मनीष पांडे का इस्तेमाल किया जा सकता है. पिछले साल वेंकटेश अय्यर का प्रयोग किया गया था.
प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट/रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क.
ये भी पढ़ें- LCT 2024: दिल्ली डेविल्स ने मैदान पर कोलंबो लायंस के उड़ाए होश, 42 रनों से जीता मैच