Fazilpuriya: ‘बिग बॉस OTT 2’ (Bigg Boss OTT) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) रेव पार्टी में सांपों का ज़हर सप्लाई करने के मामले में खूब चर्चा में हैं. अब इस केस में फाज़िलपुरिया (Fazilpuria) का नाम भी सामने आया है.
19 March, 2024
Fazilpuriya: ‘बिग बॉस OTT 2’ (Bigg Boss OTT) विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों मुश्किल में हैं. रेव पार्टी और सांपों का ज़हर सप्लाई करने के मामले में एल्विश पर केस दर्ज हुआ. फिर 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने कई राज़ पर से पर्दा उठाया. पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने फाज़िलपुरिया (Fazilpuria) का नाम लिया. एल्विश ने बताया कि सांपों के ज़हर की व्यवस्था फाज़िलपुरिया ने की थी.
कौन हैं फाज़िलपुरिया
आपको बता दें कि फाज़िलपुरिया एक मशहूर सिंगर हैं. उनका असली नाम राहुल यादव है. हरियाणा के फाज़िलपुरिया को साल 2014 आए गाने ‘लड़की कर गई चुल’ से पहचान मिली. ये गाना साल 2016 में फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और आलिया भट्ट (Alia BHatt) पर फिल्माया गया था. इसके अलावा उनके ‘पल्लो लटके’, ‘घणा कसूता लागे से’, ‘लल्ला लल्ला लोरी’ जैसे गाने भी हिट रहे. सिंगर हरियाणा के फाज़िलपुर झरसा के रहने वाले हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने गांव को पॉपुलर करने के लिए अपना नाम ही फाज़िलपुरिया रख लिया.
फाज़िलपुरिया ने दी सफाई
एल्विश यादव द्वारा लगाए गए आरोप पर सिंगर फाज़िलपुरिया ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका किसी रेव पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. आपको बता दें कि पीपल फॉर एनिमल (PFA) नाम की संस्था के वेलफेयर अफसर गौरव गुप्ता ने नोएडा में ड्रग्स से जुड़ी गतिविधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद एल्विश यादव पर पुलिस कार्यवाही की गई.
यह भी पढ़ेंः Bollywood Remake: इन फिल्मों पर बने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रीमेक