UPSC Prelims Exam 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है.
19 March, 2024
UPSC Civil Services Prelims Exam 2024 Postponed : अगर आप भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है. यूपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा को लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा. इससे पहले UPSC ने यह परीक्षा कराने की तारीख 25 मई तय की थी. ताजा बदलाव से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के कारण बदली तारीख
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, आगामी 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होंगे. इसके बाद 04 जून को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. ऐसे में इस परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है, साथ ही परीक्षा की नई तारीख भी घोषित कर दी है.
14 फरवरी को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
वर्ष 2024 के लिए यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के लिए 1506 और इंडियन फॉरेन ऑफिसर्स सर्विस के लिए कुल 150 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद प्रिलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन 14 फरवरी को जारी कर दिया था. नोटिस में यूपीएससी ने परीक्षा की तारीख 26 मई निर्धारित की थी, जिसे अब यूपीएससी ने चुनाव को देखते हुए बदल दिया है. अब यह परीक्षा 16 जून, 2024 कराई जाएगी.
3 चरणों में आयोजित होती है परीक्षा
यहां पर यह जानना जरूरी है कि यूपीएससी इसके तहत 3 चरणों की परीक्षाएं आयोजित करता है. इनमें प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनैलिटी टेस्ट को भी शामिल किया जाता है. इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में प्रतियोगी शामिल होते हैं. देश में ये परीक्षा सिविल सेवाओं में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इसमें देशभर से प्रतियोगी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ने वाले पशुपति पारस क्या एनडीए से भी होंगे अलग? PC में किया इशारा