Lok Sabha Election 2024: डीएमके का घोषणा पत्र जारी करने के दौरान सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद से देश में बर्बादी आई है.
20 March, 2024
Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने 19 अप्रैल 2024 (बुधवार) को होने वाले चुनावों के लिए 21 कैंडिडेट के नामों का एलान कर दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में पार्टी ने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया. इस दौरान सांसद कनिमोझी, ए राजा भी मौजूद रहे.
यह हैं DMK के उम्मीदवार
डीएमके ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने 21 उम्मीदवारों में चेन्नई उत्तर से डॉ. कलानिधि वीरसैमी, चेन्नई दक्षिण से अमिलाची थंगापंडियन, चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन, श्रीपेरुमबुदुर से डॉ. बालू, कांचीपुरम से जी. अरणि से धरानिवेंदन, सेल्वम, अराकोणम से एस. जगत्रस्तका, वेल्लोर से खातिर आनंद, तिरुवन्नामलाई से अन्नादुरई, कल्लाकुरिची से मलयारासन, धर्मपुरी से ए. मणी, सलेम से सेल्वागणपति, इरोड से प्रकाश, कोयंबटूर से गणपति राजकुमार, नीलगिरी ए से राजा, पेरम्बलुर से अरुण नेहरू, तंजावुर से मुरासोली, तेनी से थंगा तमिलसेल्वन, पोलाची से इस्वरासैमी, तूथुकुडी से कनिमोझी और तेनकासी से डॉ. रानी श्रीकुमार की घोषणा की है.
राज्य से सलाह मशविरा के बाद राज्यपाल नियुक्त हो
डीएमके का घोषणा पत्र जारी करते हुए सीएम एसके स्टालिन ने कहा कि यह एक पार्टी का घोषणापत्र नहीं है, बल्कि लोगों का है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद से देश में बर्बादी छा गई है. चुनाव के दौरान उन्होंने जो भी वादा किया वह पूरा नहीं किया है. हमने उनसे मुकाबला करने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A बनाया और हम इस बार सरकार भी बनाएंगे. सीएम स्टालिन ने कहा कि हमने तमिलनाडु के विकास के लिए यह घोषणा पत्र जारी किया है, इसमें हमने हर जिले के लिए नई योजना बनाने पर विचार किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यपाल की नियुक्ति राज्य सरकार से विचार-विमर्श के बाद की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, जानें कब है वोटिंग