Home Entertainment फैमिली के साथ एंज्वॉय सकते हैं ये 3 वेब सीरीज, फटाफट चेक करें नाम और बनाएं देखने का प्लान

फैमिली के साथ एंज्वॉय सकते हैं ये 3 वेब सीरीज, फटाफट चेक करें नाम और बनाएं देखने का प्लान

by J P Yadav
0 comment
Top Three Web Series: You can enjoy these 3 web series with family, check the names immediately

Top Three Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार रिलीज हो रही वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. सस्पेंस थ्रिलर के अलावा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कंटेट है. परिवार के साथ देखे जाने वाली वेबसीरीज की बात करें तो ‘गुल्लक’ को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

20 March, 2024

Top Three Web Series: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग एंटरटेनमेंट के लिए कम ही समय निकाल पाते हैं. सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखना काफी खर्चीला होता है. अगर आप परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए जाते हैं तो 2000-3000 के बीच खर्च मान कर चलिए. ऐसे में अगर आप घर पर ही परिवार के साथ एंटरटेनमेंट चाहते हैं तो हम बता रहे हैं कि उस वेबसीरीज के बारे में जो आपको न केवल एंटरटेन करेगी बल्कि पॉजिटिव मैसेज भी देगी. इसमें एक बड़ा नाम है- गुल्लक का

दर्शकों को पसंद आ रहा हर सीजन

परिवार के साथ वीकेंड पर या फिर किसी छुट्टी के दिन एंटरटेन होना चाहते हैं तो गुल्लक वेबसीरीज से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. अब तो दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के चौथा सीजन भी जल्द ही ओटीटी पर आने वाला है.

खट्टी-मीठी नोकझोंक

मिडिल क्लास फैमिली में रोजाना पैदा होने वाली दिक्कत और उनका सोल्युशन गुल्लक इस वेबसीराज की जान है. इसके पिछले तीन सीजन काफी लोकप्रिय रहे हैं और अब तीसरा सीजन भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है. सच बात तो यह है कि पारिवारिक समस्या, रोजाना की परेशानी और खट्टी-मीठी नोकझोंक ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह खास जगह बनाई है. इसके सारे कैरेक्ट लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं.

बेहतरीन प्लॉट और डॉयलॉग ने बनाया फेमस

गुल्लक सीरीज के तीनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इसका प्लॉट और चुटीले डायलॉग इसे और भी खास बनाते हैं. यह वजह है कि अब दर्शक बेसब्री से इसके चौथे भाग का इंतजार कर रहे हैं. ताजा जानकारी यह है कि इस सीरीज के निर्माताओं ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है और अब रिलीज डेट का इंतजार है बस. इसके अलावा, आप ‘मेरी फैमिली’ और ‘घरवापसी’ भी देख सकते हैं. दरअसल, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ‘घर वापसी’ को प्राइम की ‘पंचायत’ और सोनी-लिव का ‘गुल्लक’ भी कहा जा सकता है. ‘घर वापसी’ दरअसल, 1998 की गर्मियों पर आधारित एक 12 साल के बच्चे की नजर में परिवार के सदस्यों के प्रति परस्पर विरोधी भावनाओं की कहानी है, इसे भी खूब पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: किस राज्य में कब डाले जाएंगे वोट और कब होंगे नतीजे घोषित, यहां लें फुल डिटेल्स

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00