Latest Mehndi Designs: अगर आपके पास बाहर जाकर मेहंदी लगवाने का समय नहीं है तो आज आपके लिए ईजी डिजाइन लेकर आए हैं.
19 April, 2025
Latest Mehndi Designs: शादी के फंक्शन से लेकर तीज त्योहारों पर महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. हालांकि, बार-बार मेहंदी का एक ही डिजाइन अलग होना मुश्किल है. यही वजह है कि ज्यादातर लड़कियां सेम मेहंदी डिजाइन ही रिपीट कर लेती हैं. लेकिन हाथों में मेहंदी के नए और ट्रेंड पैटर्न को लेकर अब आप टेंशन ना लें. हम आज आपके लिए कुछ ईजी, ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन का कलेक्शन लाए हैं. ये मेहंदी डिजाइन आपके वेडिंग लुक को परफेक्ट टच देंगे.

यूनीक पैटर्न
हाथों पर ऐसी सिंपल मेहंदी लगाकर आपका रूप और निखर जाएगा. ये यूनीक पैटर्न शादी के लुक में चार चांद लगा देंगे.

मिनिमल डिजाइन
मेहंदी का ऐसा मिनिमल डिजाइन आपके वेडिंग लुक को परफेक्ट बना देगा. वैसे भी आज कल लड़कियों को सिंपल मेहंदी डिजाइन ही पसंद आते हैं.

बेल पैटर्न
अगर आपको मेहंदी का बेल पैटर्न पसंद है तो फिर आप ये वाला डिजाइन देखें. हाथों के दोनों साइड आप इस तरह का डिजाइन भी बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ी-लहंगे का ब्लाउज सिलवाने से पहले इन मॉर्डन डिजाइन पर डालें एक नजर, सिंपल कपड़े भी बन जाएंगे डिजाइनर

सर्कल डिजाइन
सर्कल वाले मेहंदी डिजाइन हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं. आप भी इस वेडिंग सीजन या फिर किसी त्योहार पर इस तरह की मेहंदी लगाकर देखें.

लेटेस्ट डिजाइन
मेहंदी के कुछ गिने चुने डिजाइन बनवा बनवाकर अगर आप भी बोर हो चुकी हैं तो एक नजर इस लेटेस्ट पैटर्न पर भी डाल लें. मेहंदी का ये सिंपल डिजाइन आपको भी जरूर पसंद आएगा.

ब्राइडल मेहंदी
अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं तो हाथों पर इस तरह की ब्राइडल मेहंदी भी लगवा सकती हैं. अब ऐसे हिना डिजाइन लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं.

पीकॉक पैटर्न
भले ही आप इस तरह का डिजाइन अपने हाथ में खुद ना लगा पाएं, लेकिन ऐसी मेहंदी की तारीफ तो करनी बनती हैं. वहीं, आप मेहंदी आर्टिस्ट से भी ये पीकॉक डिजाइन अपने हाथों में बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः स्टेप बाई स्टेप सीखें Hania Amir जैसा मेकअप करना, तैयार होकर आप भी लगेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सी हसीन