Home Latest पंजाब में दो बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, राज्य को अस्थिर करने की साजिश नाकाम, ग्रेनेड और RDX जब्त

पंजाब में दो बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, राज्य को अस्थिर करने की साजिश नाकाम, ग्रेनेड और RDX जब्त

0 comment
Weapons seized in Punjab

पंजाब पुलिस ने विदेश से चलाए जा रहे दो बड़े आईएसआई समर्थित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड, दो हैंड ग्रेनेड, आईईडी और आरडीएक्स के साथ अन्य हथियार जब्त किए गए हैं.

Chandigarh: पंजाब पुलिस ने विदेश से चलाए जा रहे दो बड़े आईएसआई समर्थित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड, दो हैंड ग्रेनेड, आईईडी और आरडीएक्स के साथ अन्य हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि इन मॉड्यूल को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा फ्रांस स्थित सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता और ग्रीस स्थित जसविंदर उर्फ ​​मन्नू अगवान के माध्यम से विदेश से नियंत्रित किया जा रहा था.

आईएसआई की साजिश फेल

डीजीपी ने कहा कि इन मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के साथ ही पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा रची गई साजिश को नाकाम कर दिया है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने एक लांचर सहित दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी), दो आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ दो हैंड ग्रेनेड, रिमोट कंट्रोल के साथ दो किलोग्राम आरडीएक्स, पांच पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), छह मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, एक वायरलेस सेट और तीन वाहन जब्त किए हैं.

ऑपरेशन विवरण साझा करते हुए सहायक महानिरीक्षक, सीआई जालंधर, नवजोत सिंह महल ने कहा कि एक इंटेल-आधारित ऑपरेशन में, पुलिस टीमों ने होशियारपुर के बस्ती अमृतसरियन के जगरूप सिंह, कपूरथला के दबुर्जी के जतिंदर सिंह उर्फ ​​हनी, होशियारपुर के हरप्रीत सिंह और कपूरथला के जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क और पिछले अपराधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है. यादव ने कहा कि सतनाम का नाम 2010 में आईईडी और आरडीएक्स बरामदगी मामले में सामने आया था. दूसरे मॉड्यूल के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बटाला सुहैल कासिम मीर ने कहा कि एक सप्ताह के खुफिया अभियान में पुलिस टीमों ने एक 17 वर्षीय किशोर सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए अन्य आठ लोगों की पहचान पवनप्रीत सिंह, बलबीर कुमार उर्फ ​​वरुण, गोमजी उर्फ ​​गोट्टा, गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी, अजयपाल सिंह, राहुल उर्फ ​​भैया और जोहानसन, सभी बटाला निवासी और कपूरथला निवासी जतिंदर के रूप में हुई है. एसएसपी ने कहा कि जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है. अमृतसर और बटाला के पुलिस थानों में क्रमशः गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंः ‘बहाने मत बनाओ’ बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने चेताया, विदेश मंत्रालय ने लगाई फटकार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00