RJ Mahvash Viral Video : एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक होने के बाद चहल इन दिनों महवश के साथ काफी स्पॉट किए जा रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट पर दोनों के बीच में डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.
RJ Mahvash Viral Video : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से अलग होने के बाद उनका नाम आरजे महवश (Rj Mahvash) के साथ जुड़ने लगा है. इसके अलावा वह किसी न किसी मौके पर महवश के साथ नजर आ जाते हैं. हालांकि, हाल -फिलहाल आरजे महवश स्टेडियम में युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स को समर्थन करती हुई नजर आ रही थीं लेकिन इस बार वह क्रिकेटरों की बस में चहल के साथ बैठकर सफर करती हुई भी नजर आईं. अब इसी पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के बाद RJ Mahvash ने की तारीफ, शेयर की स्टोरी; देखें हॉट तस्वीरें
क्या एक-दूसरे को कर रहे हैं डेटिंग?
इस वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि आरजे महवश, चहल के साथ एयरपोर्ट से निकलती हैं उसके बाद पंजाब किंग्स की टीम बस में बैठने के लिए जाती हैं और इस दौरान आरजे महवश भी बस में सफर में करती हुई नजर आती हैं. अभी तक IPL की किसी भी टीम के साथ उनके ओनर ही दिखाई देते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. इसी बीच वीडियो वायरल होने के बाद उन अटकलों को साइड किया जा सकता है जिसमें दावा किया जा रहा है कि दोनों स्टार कुछ पलों के लिए एक-दूसरे के साथ है. वीडियो सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं. इसी बीच बता दें कि एक यूजर्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा कि कुछ रिश्ते समय के साथ बनते हैं, अन्य अपने आप बन जाते हैं, जैसे युजी और महवश जो इस बात का प्रमाण हैं कि वास्तविक संबंध सबसे अधिक चमकते हैं.
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की बहन ने किया कमाल का डांस, इंटरनेट पर हुआ वायरल; लोग बोले- छा गईं मैडम जी
चहल के नाम महवश का नोट
युजवेंद्र इन दिनों आईपीएल में काफी व्यस्त हैं और वह इस साल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं जिसका प्रदर्शन अभी तक शानदार चल रहा है. टीम की बात करें तो इस सीजन में गर्दा उड़ा रखा है और पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान हैं. टीम ने अपना आखिरी मुकाबला 8 अप्रैल को CSK के खिलाफ जीता था. इसी बीच महवश को अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम में स्पॉट किया गया था और इस दौरान उन्होंने चहल के लिए प्यार भरा नोट्स भी लिखा था. उन्होंने इस नोट में लिखा कि अपने लोगों की हर मुश्किल में साथ खड़े रहने के लिए युजवेंद्र चहल हम यहां पर आए हैं. महवश के इस नोट का चहल ने जवाब भी दिया था जिसमें उन्होंने लिखा कि आप लोग मेरी रीढ़ हैं और मुझे इतना ऊंचा दर्जा देने के लिए धन्यवाद.

यह भी पढ़ें- ’14 की उम्र में डेब्यू, फिर खेली तूफानी पारी’ आउट होने के बाद रोने लगा वैभव; देखें वायरल वीडियो