Elegant Chikankari Suits: अगर आप भी चिकनकारी सूट पसंद करती हैं तो आज आपके लिए उन्हीं का एकदम नया और फैशनेबल कलेक्शन लेकर आए हैं.
20 April, 2025
Elegant Chikankari Suits: चिकनकारी सूटों का ट्रेंड भले ही पुराना हो चुका है लेकिन इनका फैशन अभी भी बरकरार है. खासतौर से गर्मियों के मौसम में ये लड़कियों की पहली पसंद बन जाते हैं. यही वजह है कि समर सीजन आने से पहले ही मार्केट में चिकनकारी सूटों की डिमांड बढ़ जाती है. अगर आपको भी चिकनकारी कुर्ती या सूट सेट पसंद है तो आपके लिए उनका लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.

ग्रे सूट
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने ग्रे कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट पहना. उन्होंने अपने कुर्ते को धोती स्टाइल पैंट के साथ पेयर किया. गर्मियों के लिए उनका जैसा सूट बेस्ट रहेगा.

क्रीम कलर
क्रीम कलर का किचनकारी कुर्ता सेट करिश्मा तन्ना पर काफी जच रहा है. बंधे बाल, लाइट मेकअप और सनग्लासेस के साथ करिश्मा गर्मी को मात देने के लिए रेडी दिख रही हैं.

लैवेंडर कुर्ता सेट
लैवेंडर कलर काफी समय से ट्रेंड में है. यहां करिश्मा तन्ना ने भी लैवेंडर कलर के चिकनकारी कुर्ते को व्हाइट प्लाजो के साथ पेयर किया.

न्यूड पिंक कुर्ता सेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ यहां न्यूड पिंक कलर के चिकनकारी कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी उनकी तरह अपना लुक स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढेंःसंभाले नहीं संभलेगी तारीफ, जब गर्मियों में पहनेंगी बॉलीवुड हसीनाओं सी फ्लोरल कॉटन ड्रेस

पेस्टल कलर कुर्ता
पेस्टल कलर के चिकनकारी कुर्ता सेट में अलाया एफ का अंदाज देखने लायक है. गर्मियों के लिए लाइट कलर और चिकनकारी कुर्ते का कॉम्बिनेशन बेस्ट है.

व्हाइट शरारा सेट
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के चाहने वाले भी बढ़ते ही जा रहे हैं. पलक भी व्हाइट कलर के चिकनकारी शरारा सूट में गजब लग रही हैं.

मैरून कुर्ता सेट
मैरून कलर के कुर्ते पर व्हाइट कलर की कढ़ाई बहुत ही शानदार लग रही है. पलक तिवारी ने अपने मैरून कुर्ते के साथ मैचिंग प्लाजो पहना.
यह भी पढेंः गोरे रंग पर नहीं होगा धूप का असर, जब गर्मी के मौसम में पहनेंगी खुले-खुले फुल स्लीव Pakistani कॉटन सूट