Mouni Roy Retro Sarees: आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के रेट्रो साड़ी लुक्स आए हैं. आप भी उनके यूनीक साड़ी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
20 April, 2025
Mouni Roy Retro Sarees: मौनी रॉय बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके साड़ी लुक्स वायरल होते रहते हैं. अगर आप भी मौनी के स्टाइल को पसंद करती हैं तो आज आपके लिए उनका रेट्रो साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी अपनी साड़ी के साथ मौनी जैसे यूनीक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं.

व्हाइट साड़ी
व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को मौनी रॉय ने मैचिंग लेस वर्क ब्लाउज के साथ टीम अप किया. बालों को लूज बन और बो के साथ स्टाइल करके उन्हें शानदार रेट्रो लुक मिला.

ब्लैक साड़ी
मौनी रॉय की ब्लैक टिश्यू साड़ी पर व्हाइट फ्लोरल मोटिफ काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने अपनी साड़ी को पर्ल बैंगल और चोकर के साथ स्टाइल किया. लूज चोटी ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.

व्हाइट एंड गोल्ड कॉम्बो
व्हाइट और गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन भी कभी खराब नहीं लगता. मौनी रॉय ने भी अपनी प्लेन व्हाइट साड़ी को गोल्डन कलर के स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढेंः गोरे रंग पर नहीं होगा धूप का असर, जब गर्मी के मौसम में पहनेंगी खुले-खुले फुल स्लीव Pakistani कॉटन सूट

कॉटन साड़ी
ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन वाली कॉटन साड़ी में मौनी रॉय बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ अपने इस स्टनिंग लुक को कम्पलीट किया.

चिकनकारी साड़ी
व्हाइट कलर की चिकनकारी साड़ी पहनकर मौनी ने कैमरे को गजब के पोज दिए. डेली वियर के लिए मौनी रॉय जैसी साड़िया अच्छी रहेंगी. खासतौर से गर्मियों के मौसम के लिए.

पेस्टल साड़ी
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप भी मौनी रॉय की तरह प्लेन साड़ी को पर्ल डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

सीक्वेंस साड़ी
बदन पर सितारों वाली साड़ी लपेटे हुए मौनी रॉय बला की खूबसूर लग रही हैं. ब्राउन कलर उनके स्किन टोन पर काफी अच्छा लग रहा है. आप भी एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढेंः 20 की उम्र में चाहिए संस्कारी लुक तो पहने ये खूबसूरत चिकनकारी सूट, पहनते ही लगेंगी क्यूट