Khalistani Terrorist: कनाडा के वैंकूवर में एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक वैंकूवर गुरूद्वारे में खालिस्तान समर्थकों ने भित्तिचित्रों के साथ छेड़छाड़ के अलावा तोड़फोड़ भी की.
Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकी किसी के सगे नहीं हैं ये बात एक बार फिर सच साबित हो गई है. कनाडा में खालिस्तान की मांग करने वालों ने गुरुद्वारे को भी नहीं छोड़ा. बैंकूवर स्थित एक गुरूद्वारे में खालिस्तानी आतंकियों ने तोड़फोड़ की और दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारों को भी लिखा गया. लेकिन इतने उत्पात के बाद भी कनाडा की सरकार की आंखें नहीं खुल रही हैं. धार्मिक संस्थाओं पर हमला एक पूरे समुदाय पर हमला माना जाता है. भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले खालिस्तानी आतंकी अक्सर मंदिरों और भारतीय दूतावासों पर भी निशाने पर लेते रहे हैं.
तोड़फोड़ के बाद लिखे अलगाववादी शब्द
कनाडा के वैंकूवर में एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक वैंकूवर गुरूद्वारे में खालिस्तान समर्थकों ने भित्तिचित्रों के साथ छेड़छाड़ के अलावा तोड़फोड़ भी की. इस बारे में खालसा दीवान सोसाइटी ने एक बयान भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि, ” हमेशा से ही खालिस्तान की वकालत करने वाले सिख सेपरेटिस्ट्स के एक ग्रुप ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाकर हमारी पवित्र दीवारों को खराब करने का काम किया है.”
खालिस्तान समर्थकों को रोका, तो गुरुद्वारा समिति के खिलाफ की गंदी हरकत
जानकारी के मुताबिक ये घटना वैंकूवर स्थित खालसा दीवान सोसाइटी के एक गुरूद्वारे में घटी है. इस गुरुद्वारे को रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे के नाम से भी जाना जाता है. गुरुद्वारा प्रशासन की ओर से इस घटना के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है जिसमें तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि गुरुद्वारे के पास की पार्किंग की दीवारों पर कई जगहों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारों को स्प्रे किया गया है. वैंकूवर पुलिस डिपार्टमेंट इस मामले की जांच कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले खालसा दीवान सोसाइटी ने खालिस्तान समर्थकों को दुनिया की सबसे बड़ी वैसाखी परेड जो सरे में हुई थी उसमें हिस्सा लेने से रोका था. जिसके बाद खालिस्तानी आतंकियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें..‘जेल भेज दो, हिटलर है वो…’ डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरी अमेरिकी जनता