Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच पुतिन ईस्टर सीजफायर का एलान किया था. इसी बीच जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि यह विराम सिर्फ झूठा था क्योंकि रात भर रूस की तरफ से बमबारी की गई है.
Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का तीन साल से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन अभी भी दोनों देशों के बीच में मिसाइल और जमीनी कार्रवाई कम नहीं हुई है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिकी सत्ता पर काबिज होने के बाद से लगातार कोशिश कर रहे हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाए. इसके लिए एक दौर की बातचीत सऊदी अरब में भी हो चुकी है. इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ईस्टर युद्ध विराम का सम्मान करने का झूठा दिखावा कर रहे हैं.
सीजफायर के बाद 50 मामले दर्ज किए
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने ऑफिशियल अपने ऑफिशियल ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि ईस्टर युद्धविराम की घोषणा करने के बाद जब सुबह हुई तो हमने देखा कि कई स्थानों पर रूस की तरफ से कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुतिन द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद यूक्रेनी बलों ने रूसी गोलीबारी के 59 मामले और अग्रिम पंक्ति में इकाइयों द्वारा पांच हमले किए गए और साथ ही ड्रोन से किए दर्जनों हमले भी दर्ज किए गए हैं. जेलेंस्की ने बताया रूसी सेना खुद युद्धविराम घोषित करती है और उसके बाद भारी संख्या में हथियारों का भी उपयोग करती हुई नजर आ रही है. हालांकि, यह अच्छी बात है कि हवाई हमले के दौरान सायरन नहीं बजाने की जरूरत पड़ी.
पुतिन के नियमंत्रण में नहीं रूसी सेना
वहीं, रूसी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी क्षेत्र खेरसॉन ने यूक्रेनी सेना ने हमले शुरू किए हैं और इसके बाद छोटी सी कार्रवाई की गई. दूसरी तरफ जेलेंस्की का कहना है कि रूस को युद्ध विराम की शर्तों को पूरी तरह पालन करना चाहिए और साथ ही रविवार की आधी रात को समाप्त होने वाले युद्ध विराम को 30 दिनों के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव को दोहराया है. हालांकि, अभी तक यूक्रेन के प्रस्ताव का पुतिन ने जवाब नहीं दिया है. इसके अलावा यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि रूसी सेना पुतिन के नियंत्रण में नहीं है या स्थिति यह साबित करती हुई दिखाई दे रही है कि रूस युद्ध विराम के लिए कोई वास्तविक कदम नहीं उठाना चाहता है. वह सिर्फ और सिर्फ मीडिया कवरेज में अपनी इज्जत बचाना चाहता है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं हूती विद्रोही? जिसने लाल सागर में अमेरिकी-इजरायली जहाजों को बनाया निशाना; क्या है यमन से नाता?