IPL 2024: एडेन मार्करम की जगह पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाने पर आर अश्विन ने हैरानी जताई है और कहा कि इस फैसले ने मुझे चौंका दिया.
20 March, 2024
Indian Premier League 2024: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैंट कमिंस (Pat Cummins) को सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 सीजन में कप्तान बनाया गया है. इस मामले में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब एडेन मार्करम को हटाकर पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया तो मैं हैरान हो गया. अश्विन ने कहा कि एडेन मार्करम ने सनराइजर्स हैदराबाद को एस20 में टाइटल दिलाया था, इसके बाद भी उन्हें हटा दिया गया.
पैट कमिंस पर 20 करोड़ से ज्यादा लगी बोली
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के सीजन में पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा था, जो आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इसके बाद लगातार इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा, क्योंकि इससे पहले उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था और इसके अलावा उनकी कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी जीती थी.
एडेन मार्करम को नहीं बदलना चाहिए: R अश्विन
पिछली बार एडेन मार्करम की कप्तानी में सरराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था और आईपीएल ऑक्शन के दौरान टीम ने पैट कमिंस को खरीदने के बाद कप्तानी के रूप में मजबूत विकल्प ढूंढ लिया. हालांकि अब आर अश्विन का कहना कि है इस वर्ष भी टीम का कप्तान एडेन मार्करम को ही होना चाहिए था. उन्होंने यह बात अपने यूट्युब चैनल पर कही है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सनराइजर्स ने एस20 में बार लगातार टाइटल जीता था. लेकिन इसके बाद भी मार्करम को कप्तानी से हटा दिया गया और पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया, इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया.
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल और केन विलियमसन मैदान में उतरे एकसाथ, देखें वायरल वीडियो