PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट काफी चर्चाओं में बना रहता है, इस बार इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.
20 March, 2024
Pakistan Super League: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेले जाने वाला टूर्नामेंट काफी फेमस है. पीएसएल टूर्नामेंट में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत के सबसे बड़े हकदार इमाद वसीम रहे और उन्होंने एक बयान दिया जो इन दिनों काफी चर्चाओं में बना हुआ है.
‘मैं अपने देश के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा’
पीएसएल की जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से बात करते हुए इमाद वसीम ने कहा कि मैंने अपना नाम मैदान पर मेहनत करने से बनाया है और जब मेरे देश (पाकिस्तान) को मेरी जरुरत पड़ेगी तो मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा. अगर जरुरत नहीं है तो मुझे कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब मैंने इंटरनेशनल खेल से संन्यास का एलान किया था तो उस वक्त शाहीन अफरीदी ने मेरे पास फोन कर बातचीत करने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने कह दिया था कि मैं कुछ देर के बाद बात करूंगा.
खिलाड़ी का संन्यास, मीडिया में बना चर्चा का विषय
इमाद वसीम ने हाल ही में इंटरनेशनल खेल से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत के लोगों को हैरान कर दिया था, उनके संन्यास लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट और मीडिया में जमकर चर्चा हुई थी. कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने इमाद को वापिस इंटरनेशनल खेल का हिस्सा बनने के लिए भी कहा था. इसके साथ ही कई खिलाड़ियों ने उनसे फोन पर बात कर समझाने की कोशिश भी की. बता दें कि इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने भी पीएसएल की खिताबी जीत के बाद कहा था कि इमाद वसीम की देश को जरुरत है और उन्हें वापिस टीम की ओर लौटना चाहिए.
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल और केन विलियमसन मैदान में उतरे एकसाथ, देखें वायरल वीडियो