Rohit Sharma News : अपने नाम पर बने स्टैंड को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि जब वह छोटे थे तब उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में घुसने तक नहीं दिया जाता था और आज उनके नाम से यहां पर आज स्टैंड बनाया गया है.
Rohit Sharma News : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आधा सफर लगभग खत्म हो चुका है. इस दौरान कई टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक काफी शानदार रहा है तो कुछ टीमों ने निराशा भी किया है. मुंबई इंडियंस (MI) ने शानदार तरह से कमबैक किया है और पॉइन्ट टेबल में 8 अंकों के साथ छठे स्थान अपनी जगह मजबूत की है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रोहित शर्मा की कई दिनों पर शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है और उन्होंने अपनी धुआंधार पारी की बदौलत टीम को जीताने का काम किया. इसी कड़ी में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम से बने स्टैंड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
45 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली
अपने नाम पर बने स्टैंड को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि जब वह छोटे थे तब उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में घुसने तक नहीं दिया जाता था और आज उनके नाम से यहां पर आज स्टैंड बनाया गया है. इस दौरान हिटमैन इमोशनल भी हो गए. उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है और मुझे नहीं पता कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूंगा. बता दें कि रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ मुकाबले में अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में तूफानी अंदाज में 74 रनों का पारी खेली. इस अर्धशतक के बाद रोहित एक मात्र खिलाड़ी बन गए जिन्होंने CSK के खिलाफ सबसे फिफ्टी मारी है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं और 30 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली.
Rohit Sharma said, "In my childhood we were not allowed to enter Wankhede, now a stand is going to be built in my name, this will be a very emotional moment for me, I don't know how I will react". 🥹#CSKvsMI #RohitSharmapic.twitter.com/1oN8KUoX4e
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 20, 2025
भावुक हुए रोहित शर्मा
सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा की मैच जीताऊ पारी के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया. मुकाबला खत्म होने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम स्टैंड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सही समय पर आगे बढ़ रहे हैं और लगातार तीन मैचों में जीतने का काम किया है. इसी बीच रोहित शर्मा ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में मेरे नाम का स्टैंड होना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि मैंने एक इसके बारे में बताया भी था कि जब मैं छोटा था उस वक्त हमें कई बार स्टेडियम में घुसने की इजाजत भी नहीं थी. हालांकि, इसके बाद मैंने अपने जीवन में क्रिकेट की शुरुआत यही पर की थी और अब मेरे नाम से बने स्टैंड पर मुझे काफी गर्व हो रहा है.
यह भी पढ़ें- BCCI ने 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 5 खिलाड़ियों को किया बाहर, जानें कौन हैं ये दिग्गज