Mardaani 3 Release Date : रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 को लेकर जानकारी सामने आई है. इसके बाद से फैन्स ने खुशी जताई है. फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है.
Mardaani 3 Release Date : रानी मुखर्जी के फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उनकी फिल्म मर्दानी 3 को लेकर जानकीरी सामने आई है. इस कड़ी में मेकर्स ने ‘मर्दानी 3’ से रानी मुखर्जी का पहला लुक और फिल्म की रिलीज डेट दोनों को जारी कर दिया है. लोग एक बार फिर उन्हें शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में देख पाएंगे.
कब रिलीज होगी फिल्म?
यहां आपको बता दें कि आज यानी 21 अप्रैल को फिल्म के मेकर्स ने रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का पहला लुक और रिलीज डेट दोनों का ही एलान कर दिया है. शेयर की गई फर्स्ट लुक में रानी मुखर्जी की वहीं, धाकड़ अंदाज देखने को मिला. वहीं, इस पोस्टर में वो काले रंग की शर्ट और नीली जींस पहने हाथों में बंदूक लिए इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखआ गया कि मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू. ये फिल्म होली के मौके पर रिलीज होगी. एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. हालांकि, इस बार होली 4 मार्च को है पर उसके पहले शुक्रवार को हम सिनेमाघरों में देख पाएंगे.

7 साल बाद पर्दे पर मर्दानी
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’, मर्दानी का तीसरा सीक्वल है. इससे पहले साल 2019 में ‘मर्दानी 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. पिछली दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी अच्छी कमाई की थी. अब ‘मर्दानी 3’ से मेकर्स एक बार फिर उसी तरह की उम्मीद कर रहे हैं.
मर्दानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2014 में शुरु हुआ शिवानी शिवाजी रॉय का सफर अब भी जारी है. रानी मुखर्जी पहली बार इस तरह के भूमिका में नजर आई थी जिसमें उन्होंने इंटेंस रोल प्ले किया था जिसपर लोगों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरा ‘मर्दानी’ ने कुल 48.11 करोड़ का कारोबार किया था.
मर्दानी 2
वहीं, 5 साल के बाद ‘मर्दानी 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसमें एक बार फिर रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में खूब तारीफ बटोरी थी. वहीं, ‘मर्दानी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
यह भी पढ़ें: अक्षय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दिखा क्रेज, 3 दिनों में इतनी की कमाई; तोड़े कई रिकॉर्ड