Bengaluru IAF Officer Attack: यह मामला तब और गरमा गया, जब विंग कमांडर शिलादित्य ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो साझा किया.
Bengaluru IAF Officer Attack: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यह घटना 18 अप्रैल को उस समय हुई, जब दोनों डीआरडीओ कॉलोनी, सीवी रमन नगर से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब वायुसेना और सेना के बड़े अधिकारियों के बयान भी सामने आ रहे हैं.
विंग कमांडर शिलादित्य ने सोशल मीडिया पर इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोका और कन्नड़ में गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें विंग कमांडर को चोटें आईं. उनकी पत्नी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वायुसेना का आधिकारिक बयान
विंग कमांडर की पिटाई के मामले में भारतीय वायुसेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वायुसेना ने कहा, “विंग कमांडर शिलादित्य एक फाइटर पायलट हैं, जबकि उनकी पत्नी मधुमिता डीआरडीओ में कार्यरत हैं और वायुसेना में अधिकारी हैं. हम इस मामले में स्थानीय प्रशासन और बेंगलुरु पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी राय ली जा रही है.” वायुसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस मामले की जांच के लिए पुलिस के संपर्क में हैं.
पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ने जताई चिंता
इस घटना पर पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने अपने एक्स हैंडल पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने लिखा, “बेंगलुरु को हमेशा से एक खूबसूरत शहर के रूप में जाना जाता है, जहां अद्भुत लोग शांति और सद्भाव से रहते हैं. एक रक्षा बल अधिकारी को अपनी सेवा के दौरान 10-15 राज्यों में तैनात किया जाता है. क्या उसे उस राज्य के लोगों सहित अपने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपनी जान देने से पहले प्रत्येक राज्य की भाषा सीखनी होगी? जय हिंद.” उनके इस बयान ने इस घटना को भाषाई असहिष्णुता के बड़े मुद्दे से जोड़कर चर्चा को और तेज कर दिया है.
सोशल मीडिया पर आक्रोश
यह मामला तब और गरमा गया, जब विंग कमांडर शिलादित्य ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो साझा किया. वीडियो में वह अपनी चोटों को दिखाते हुए पूरी घटना का ब्योरा दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कर्नाटक प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. कई यूजर्स ने इसे रक्षा बलों के सम्मान पर हमला करार दिया है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ईस्ट बेंगलुरु डी. देवराज ने कहा, “यह मामला किसी भाषा या अन्य वजह से जुड़ा नहीं है. यह एक रोड रेज की घटना है, और हम इसकी गहन जांच कर रहे हैं.” पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें..मुर्शिदाबाद हिंसा में वापस ली गई याचिका, SC ने दिया समय, कहा-‘बेजुबानों को मिले न्याय’