Harvard University & Donald Trump Clash : ट्रंप प्रशासन की तरफ से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का अनुदान राशि रोकने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है.
Harvard University & Donald Trump Clash : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) सत्ता संभालने के बाद काफी एग्रशिव होकर काम कर रहे हैं. ट्रंप ने कई ऐतिहासिक फैसले लेकर सरकारी खजाने पर बोझ को कम करने की कोशिश की है और यही वजह है कि अमेरिकी सड़कों पर उनका भारी विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में ट्रंप प्रशासन ने दुनिया की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटियों में से एक ‘हार्वर्ड’ की फंडिंग रोकने का काम किया है. इसी बीच हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने सोमवार को घोषणा की कि वह ट्रंप प्रशासन ने 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान रोकने के लिए मुकदमा कर रहा है.
सरकार के आगे नहीं झुकेगी यूनिवर्सिटी
संस्थान ने कहा था कि वह परिसर में अधिक सक्रियता करेगा और ट्रंप प्रशासन की तरफ से दिए गए अवहेला करेगा. इस महीने की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड को लिखे अपने पत्र में विश्वविद्यालय में व्यापक सरकारी नेतृत्व और संस्थान में प्रवेश नीतियों के मामले में बड़े बदलाव करने के लिए कहा था लेकिन संस्थान ने इस बात का विरोध किया था. इसी बीच हार्वर्ड के अध्यक्ष एलन गार्बर ने कहा कि विश्वविद्यालय किसी भी कीमत पर मांगों के आकर झुकेगा नहीं. इसके बाद ही संघीय सरकार ने विश्वविद्यालय की अनुदान को रोक दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
मामला यह है कि 11 अप्रैल, 2025 ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को पत्र लिखा था जिसमें उसने कहा था कि विश्वविद्यालय के अंदर व्यापक सरकारी, नेतृत्व में सुधार और प्रवेश नीतियों में बड़े बदलाव की बात कही थी. इसके अलावा केंद्रीय सरकार ने यूनिवर्सिटी परिसर में डायवर्सिटी लाने के लिए ऑडिट करने का सुझाव दिया और कुछ छात्रों के क्लबों को मान्यता देने से मना किया था. इसके जवाब में हार्वर्ड के अध्यक्ष ने कहा था कि फेडरल सरकार के सामने विश्वविद्यालय हरगिज नहीं झुकेगा. यूनिवर्सिटी की तरफ से इस तरह का आक्रामक बयान सामने आने के बाद ट्रंप सरकार ने संघीय निधि में अरबों डॉलर की रोक लगा दी. बता दें कि इस मामले के बाद सरकार और यूनिवर्सिटी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है क्योंकि संस्थान के प्रशासन ने कोर्ट में जाने का फैसला किया और अमेरिकी सरकार के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.
खबर अभी अपडेट की जा रही है…