22 April, 2025
Introduction
10 Best Movies for summer Season: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में कुछ बेहतरीन इंडियन फिल्मों को देखने का ये सही समय है. हालांकि, फिल्में देखने के लिए लोग किसी मौसम का इंतजार नहीं, बल्कि उनकी रिलीज की राह तकते हैं. वैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद अब लोगों को एक राहत तो है कि वो अपनी पसंद की फिल्मों को कभी भी घर के कंफर्ट में बैठकर देख सकते हैं. अलग-अलग लोगों की पसंद के हिसाब से यहां अलग-अलग जोनर की फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार रहती है. वैसे भी गर्मियों के सीजन में घर पर बैठकर फिल्म देखने का मजा कुछ और ही है. पुरानी क्लासिक्स से लेकर नई ब्लॉकबस्टर्स तक, आप इन गर्मियों में कई बेहतरीन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. यानी गर्मियों का मौसम इन फिल्मों की दिलचस्प कहानियों में डूबने का सही समय है. ऐसे में आज आपके लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद 10 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और इमोशन है. आप इन फिल्मों को नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, सोनीलिव और बाकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकते हैं.
Table of Content
- खोंसला का घोसला
- जब वी मेट
- पीकू
- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
- ये जवानी है दीवानी
- मुन्ना भाई एमबीबीएस
- कॉकटेल
- गोलमाल
- वेक अप सिड
- चुपके चुपके

खोंसला का घोसला
आम आदमी की जिंदगी को दिखाने वाली फिल्म ‘खोंसला का घोसला’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस ड्रामा फिल्म में कमल किशोर खोसला (अनुपम खेर) और उनके परिवार की कहानी दिखाई गई है. कमल किशोर और उनके परिवार को अपनी जमीन बचाने के लिए बड़ा नाटक रचना पड़ता है. दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘खोंसला का घोसला’ में अनुपम खेर के अलावा बोमन ईरानी, विनय पाठक, परवीन डबास, रणवीर शौरी और तारा शर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. अगर आपने अब तक ये 2 घंटा 15 मिनट की फिल्म नहीं देखी है तो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर समय मिलते ही परिवार संग देख लीजिए. हम दावा कर सकते हैं कि ये फिल्म आपका पूरा मनोरंजन करेगी. वैसे साल 2006 में इस फिल्म को बनाने में 3.75 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. ‘खोंसला का घोसला’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6.67 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

जब वी मेट
करीना कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘जब वी मेट’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. आज भी फिल्म के गाने और डायलॉग लोगों की जुबां पर रहते हैं. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक फिल्म में करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी काफी एंटरटेनिंग है. 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. ये हिंदी सिनेमा की उन शानदार फिल्मों में से एक है जिसे फैन्स बार बार देखना पसंद करते हैं. अगर आपको भी शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर ‘जब वी मेट’ पसंद है तो आप इसे कभी भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

पीकू
‘पीकू’ एक दिल छू लेने वाली कहानी है जो एक बूढ़े पिता भास्कर बनर्जी (अमिताभ बच्चन) और उनकी बेटी पीकू (दीपिका पादुकोण) के खूबसूरत रिश्ते पर बेस्ड है. अमिताभ और दीपिका के अलावा शूजित सरकार की फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान भी अहम भूमिका में हैं. ‘पीकू’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. 10 साल बाद भी फैन्स में इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि मेकर्स 10 साल बाद फिल्म को दोबारा थिएटर्स में रिलीज करने की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर कभी भी देख सकते हैं. वहीं, अगर आप ‘पीकू’ का मजा बड़े पर्दे पर उठाना चाहते हैं तो ये फिल्म 10 मई, 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. खैर, बात करें ‘पीकू’ के बजट और कमाई की तो इस फिल्म को बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपये का खर्चा आया. इसने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का नाम तो इस लिस्ट में शामिल होना ही था. 1995 में रिलीज हुई ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और परमीत सेठी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ एक ऐसी फिल्म है जिसने रिलीज के समय ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी लोगों का दिल जीता. साल 1995 में शाहरुख और काजोल की इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने विदेश में 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में आदित्य चोपड़ा पहले सैफ अली खान को कास्ट करना चाहते थे. जब उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया तब शाहरुख खान को ‘राज’ का रोल दिया गया. इसी फिल्म ने शाहरुख खान को रातों रात बड़ा स्टार बना दिया. आज भी हर यंग लड़का खुद को ‘राज’ और लड़की ‘सिमरन’ कहलाने पर गर्व महसूस करती है. आप भी राज और सिमरन की कहानी को फिर से एंजॉय करना चाहते हैं तो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को घर बैठे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये जवानी है दीवानी
दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘ये जवानी है दीवानी’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोगों ने सिनेमाघरों में खूब पसंद किया. धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी जिसका बजट 75 करोड़ रुपये है. फिल्म जब रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 319 करोड़ रुपये का बिजनेस करके कमाल कर दिया. इसके अलावा ‘ये जवानी है दीवानी’ को इस साल दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया. री-रिलीज में भी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपये कमा लिए. वैसे आप इस फिल्म को कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Bollywood की वो फिल्में जिनका साउथ में बन चुका है रीमेक, वहां भी कॉपी होता माल!

मुन्ना भाई MBBS
संजय दत्त और अरशद वारसी की कॉमेडी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अरशद वारसी और संजय दत्त के अलावा सुनील दत्त, ग्रेसी सिंह और बोमन ईरानी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. 3 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बना जिसका नाम है ‘लगे रहो मुन्ना भाई’. साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म को भी दर्शकों ने दिल खोल कर प्यार दिया. आप इन दोनों फिल्मों को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर कभी भी देख सकते हैं.

कॉकटेल
दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी स्टारर कॉकटेल भी बॉलीवुड की शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. डायना पेंटी से इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कॉकटेल में विरोनिका का रोल निभाकर दीपिका पादुकोण ने भी खूब वाहवाही लूटी थी. साल 2012 में रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया था. 35 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई कॉकटेल ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. अब ये फिल्म जियोहॉटस्टार पर आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

गोलमाल
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी शानदार कॉमेडी फिल्म ‘गोलमालः फन अनलिमिटेड’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म फ्रेंचाइजी के सभी पार्ट्स हिट रहे हैं. यही वजह है कि अब फैन्स को गोलमाल 5 का बेसब्री से इंतजार है. रोहित शेट्टी की पहली वाली ‘गोलमाल’ आपको हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, शरमन जोशी, रिमी सेन, परेश रावल, अरशद वारसी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. 2 हंटे 10 मिनट की इस फिल्म को बनाने में 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. रिलीज के बाद फिल्म ने 41 करोड़ कमाए. अब आप इस फिल्म का आनंद अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.

वेक अप सिड
अयान मुखर्जी की लिखी और डायरेक्शन में बनी ‘वेक अप सिड’ भी बढ़िया फिल्म है. साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं. 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘वेक अप सिड’ ने 47 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म में रणबीर कपूर ने सिद्धार्थ और कोंकणा ने आयशा का रोल किया है. कैसे दो अलग इंसान एक दूसरे के प्यार में पड़ते हैं उसे अयान मुखर्जी ने बड़े शानदार तरीके से फिल्म में दिखाया है. फिल्म में रणबीर और कोंकणा की केमिस्ट्री को फैन्स ने काफी पसंद किया था. अब आप इस फिल्म को कभी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

चुपके चुपके
IMDb पर 8.3 की रेटिंग के साथ, कॉमेडी फिल्म ‘चुपके चुपके’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. साल 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, ओम प्रकाश, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, असरानी जैसे कलाकार हैं. 50 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में शुमार है. ‘चुपके चुपके’ बंगाली फिल्म ‘छदमबेशी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. लता मंगेशकर की आवाज में इस फिल्म का गाना ‘अबके सजन सावन में’ आज भी सुपरहिट है. ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस कल्ट फिल्म को आप घर बैठे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः अक्षय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दिखा क्रेज, 3 दिनों में इतनी की कमाई; तोड़े कई रिकॉर्ड
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram