PM Modi Saudi Arabia Visit : सऊदी अरब के लिए पीएम मोदी दो दिन की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने वाली है.
PM Modi Saudi Arabia Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन यात्रा के लिए सऊदी अरब के लिए मंगलवार को रवाना हो गए हैं. वह दो दिन के लिए जेद्दाह में होंगे. इस दौरान पीएम मोदी की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात होगी. बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होने वाली है. इसी बीच पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं सऊदी अरब के जेद्दाह के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां पर मैं अलग-अलग बैठकों के कार्यक्रमों में भाग लूंगा और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करूंगा. उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में भारत के साथ सऊदी अरब के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं और पहले से कई अधिक मजबूत भी हुए हैं.
दोनों देशों के संबंधों को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्ते ऐतिहासिक संबंधों को काफी महत्व देने का काम करता है और बीते एक दशक में दोनों देशों के बीच में संबंधों में काफी मजबूती मिली है. मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी मीटिंग में भी हिस्सा लेने वाला हूं और इसके लिए काफी उत्सुक हूं क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है कि वहां पर भारी संख्या में भारतीय मौजूद रहेंगे. बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम होने वाला है और दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में एक-दूसरे को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. इसमें मुख्य रूप से भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा समेत विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा होगी.
क्या कॉरिडोर पर बनेगी सहमति
इसके अलावा पीएम मोदी के दौरे सबसे ज्यादा नजर इस बात पर है कि यूरोप तक प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर होगी. साल 2023 में हुए भारत में जी-20 सम्मेलन में इस बात आम सहमति बनी थी कि भारत से होते हुए सऊदी अरब, मध्य पूर्व के देशों के रास्ते यूरोप में एंट्री करने वाला एक विशाल कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. इस पर भारत सरकार का कहना था कि इस कॉरिडोर की मदद मिलने के बाद माल परिवहन में कम से कम 30 फीसदी की लागत में कमी आएगी. साथ ही रणनीतिक तौर पर भी साझेदार देशों के बीच में लाभ मिलेगा और रिश्तों में भी बेहतरी आएगी. अब इसको आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच मुलाकात होने वाली है. अगर प्रिंस की तरफ से इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल जाती है तो काम काफी आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Harvard और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच बढ़ा विवाद, ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा दायर