Blouses Pair With Satin Saree: साटन साड़ियां काफी खूबसूरत होती हैं. इन साड़ियों में अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आपको स्टाइलिश ब्लाउज की जरूरत होगी, आज उन्हीं का कलेक्शन लाए हैं.
22 April, 2025
Blouses Pair With Satin Saree: गर्मियों के मौसम में हर लड़की लाइटवेट कपड़े पहनना पसंद करती है. इस मौसम में अगर कोई पार्टी या फिर फंक्शन अटेंड करना हो तब, साटन साड़ियों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यही वजह है कि गर्मी में साटन साड़ियों का नया कलेक्शन आ जाता है. अगर आप भी साटन साड़ी में अपनी गर्मियों को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो, एक बार इन ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन पर भी डाल लें. आप इन्हें अपनी साड़ी के साथ पहनेंगी तो और हसीन लगेंगी.

क्रिस क्रॉस ब्लाउज
प्लेन ग्रीन कलर की सॉटन साड़ी को बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने क्रिस क्रॉस बैक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी बोल्ड लुक के लिए साटन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.

ब्रालेट ब्लाउज
दिशा पाटनी का ये लुक भी काफी शानदार है. इस बार उन्होंने पीच कलर की साटन साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. संगीत नाइट के लिए दिशा का ये लुक परफेक्ट है.

सीक्वेंस ब्लाउज
एक्ट्रेस मौनी रॉय का ऑल ब्लैक लुक आपका भी दिल चुरा लेगा. उन्होंने ब्लैक रफल्ड साटन साड़ी को स्लीवलेस सीक्वेंस के साथ पेयर किया. मैचिंग बैल्ट ने एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट टच दिया.
यह भी पढ़ेंः 20 की उम्र में चाहिए संस्कारी लुक तो पहने ये खूबसूरत चिकनकारी सूट, पहनते ही लगेंगी क्यूट

कोर्सेट ब्लाउज
करीन कपूर का रेड साटन साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है. उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को मैचिंग कोर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

ब्रॉड नेक ब्लाउज
प्लेन बोटल ग्रीन साटन साड़ी में तमन्ना भाटिया का अंदाज देखने लायक है. उन्होंने साडी के बॉर्डर से मैच करते हुए ब्लाउ के साथ पेयर किया जिसका ब्रॉड नेक था.

स्लीवलेस ब्लउज
अनन्या पांडे की पीले रंग की साड़ी हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट रहेगी. उन्होंने अपनी साटन साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी उनके लुक से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Mouni Roy जैसी साड़ियां और यूनीक ब्लाउज दिलाएंगे आपको परफेक्ट रेट्रो लुक, देखने में ना जाएं चूक