Home Regional टाटा आईपीएल 2024: कहां, कब और कितने बजे होंगे मैच, यहां नोट करें टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल

टाटा आईपीएल 2024: कहां, कब और कितने बजे होंगे मैच, यहां नोट करें टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल

by J P Yadav
0 comment
Indian Premier League 2024

Indian Premier League 2024 : टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) से होगी. फिलहाल 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के मैचों का ही शेड्यूल जारी किया गया है.

21 March, 2024

Indian Premier League 2024 : इंडियन प्रिमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च (शुक्रवार) से होने जा रही है. देश-दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के बीच मशहूर IPL में इस बार कुल 10 टीमें टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने के लिए भिड़ेंगीं. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यहां पर हम बता रहे हैं कि टूर्नामेंट से जुड़ी हर बात, जो एक क्रिकेट प्रेमी के लिए जानना जरूरी है.

IPL 2024 Full Schedule सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल जारी

लोकसभा चुनाव 2024 के चलते अब तक सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल की ही घोषणा है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह पहले ही एलान कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के बावजूद आईपीएल के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने फिलहाल 22 मार्च से अगले महीने 7 अप्रैल तक के मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है. वैसे इस बार आईपीएल 2024 (IPL) में 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार का आईपीएल 67 दिनों तक चलेगा.

IPL 2024 Full Schedule

  • 22 मार्च, 2024: सीएसके बनाम आरसीबी, जगह: चेन्नई, समय: शाम 7.30 बजे
  • 23 मार्च, 2024: पीबीकेएस बनाम डीसी, जगह: मोहाली, समय: 3:30 बजे
  • 23 मार्च, 2024: केकेआर बनाम एसआरएच, कोलकाता, समय: शाम 7:30 बजे
  • 24 मार्च, 2024: आरआर बनाम एलएसजी, जगह: जयपुर, समय: दोपहर 3:30 बजे
  • 24 मार्च, 2024: जीटी बनाम एमआई, जगह: अहमदाबाद,, समय: शाम 7:30 बजे
  • 25 मार्च, 2024: आरसीबी बनाम पीबीकेएस, जगह: बेंगलुरु में – शाम 7:30 बजे
  • 26 मार्च, 2024: सीएसके बनाम जीटी, जगह: चेन्नई, समय: शाम 7:30 बजे
  • 27 मार्च, 2024: एसआरएच बनाम एमआई, जगह: हैदराबाद , समय: शाम 7:30 बजे
  • 28 मार्च, 2024: आरआर बनाम डीसी, जगह: जयपुर, समय: शाम 7:30 बजे
  • 29 मार्च, 2024: आरसीबी बनाम केकेआर , जगह: बेंगलुरु, समय: शाम 7:30 बजे
  • 30 मार्च, 2024: एलएसजी बनाम पीबीकेएस, जगह: लखनऊ, समय: शाम 7:30 बजे
  • 31 मार्च, 2024: जीटी बनाम एसआरएच , जगह: अहमदाबाद, समय: दोपहर 3:30 बजे
  • 31 मार्च, 2024: डीसी बनाम सीएसके , जगह: विशाखापत्तनम, समय: शाम 7:30 बजे
  • 01 अप्रैल, 2024: एमआई बनाम आरआर, जगह: मुंबई, समय: शाम 7:30 बजे
  • 02 अप्रैल, 2024: आरसीबी बनाम एलएसजी , जगह: बेंगलुरु, समय: शाम 7:30 बजे
  • 03 अप्रैल, 2024: डीसी बनाम केकेआर, जगह: विशाखापत्तनम, समय: शाम 7:30 बजे
  • 04 अप्रैल, 2024: जीटी बनाम पीबीकेएस , जगह: अहमदाबाद , समय: शाम 7:30 बजे
  • 05 अप्रैल, 2024: एसआरएच बनाम सीएसके, जगह: हैदराबाद , समय: शाम 7:30 बजे
  • 06 अप्रैल, 2024: आरआर बनाम आरसीबी, जगह: जयपुर , समय: शाम 7:30 बजे
  • 07 अप्रैल, 2024 : एमआई बनाम डीसी , जगह: मुंबई , समय: दोपहर 3:30 बजे
  • 07 अप्रैल, 2024: एलएसजी बनाम जीटी, जगह: लखनऊ , समय: शाम 7:30 बजे

IPL 2024 Full Schedule 10 टीमें लेंगी हिस्सा

  • दिल्ली
  • कैपिटल्स
  • मुंबई इंडियंस
  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • गुजरात टाइटंस
  • राजस्थान रॉयल्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • कोलकाता नाइट राइडर्स
  • पंजाब किंग्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2024 Full Schedule कितने बजे शुरू होगा मैच

आईपीएल 2024 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग दर्शक जियो सिनेमा पर देख सकेंगे और वह भी मुफ्त. आईपीएल के सभी मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. इससे पहले टॉस का सिक्का 30 मिनट पहले उछाला जाएगा. दिन में शुरू होने वाले मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: Ustad Bismillah Khan: भारत का वह कलाकार जिसने काशी के लिए ठुकराया US का ऑफर , फिर ‘स्वदेश’ में गूंजी शहनाई

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00